उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत, सावन में उमड़ा है भक्तों का सैलाब - Devotee dies in Banke Bihari temple

बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी का भी सामना करने पड़ रहा है. रविवार को लाइन में लगे एक बुजुर्ग को पहले बेचैनी की शिकायत हुई उसके बाद वहीं अचेत हो कर गिर पड़े. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था
भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:52 PM IST

वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर (Video Credit; ETV Bharat)

मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. लेकिन बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. हर दिन गलियों में कई कई किलोमीटर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिलती है. खासकर वीक एंड शनिवार और रविवार को तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है, इस सबके बावजूद भी मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कर पा रहा है. पूर्व के हादसों से भी प्रशासन ने अभी तक सबक नहीं लिया है. भीड़ के दबाव के चलते रविवार को बुजुर्ग श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया.

बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ के चलते हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के शाहाबाद के रहने वाले 65 वर्षीय मामचंद सैनी की दम घुटने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि, मामचंद सैनी अपने साथियों के साथ बांके बिहारी दर्शन करने के लिए आए थे, जब वह दर्शन कर गेट नंबर एक के पास पहुंचे तो अधिक भीड़ होने के चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके चलते मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें पुलिस की सहायता से मंदिर की एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

जिला संयुक्त अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शशि रंजन ने बताया कि 65 साल के बुजुर्ग श्रद्धालु मामचंद सैनी को पुलिसकर्मियों ने अस्पताल लाया. लेकिन जब डॉक्टरों की ओर से उनकी जांच की गई तो उनकी सांसें थम चुकी थी. उनको मृत घोषित कर दिया. उसके बाद उनके साथ आए लोगों को शव सौंप दिए गए.

यह भी पढ़ें : कान्हा की नगरी मथुरा से सैनिकों के लिए जाएंगे रक्षा सूत्र, स्कूल की छात्राओं ने तैयार की राखियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details