मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. लेकिन बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. हर दिन गलियों में कई कई किलोमीटर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिलती है. खासकर वीक एंड शनिवार और रविवार को तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है, इस सबके बावजूद भी मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कर पा रहा है. पूर्व के हादसों से भी प्रशासन ने अभी तक सबक नहीं लिया है. भीड़ के दबाव के चलते रविवार को बुजुर्ग श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया.
बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ के चलते हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के शाहाबाद के रहने वाले 65 वर्षीय मामचंद सैनी की दम घुटने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि, मामचंद सैनी अपने साथियों के साथ बांके बिहारी दर्शन करने के लिए आए थे, जब वह दर्शन कर गेट नंबर एक के पास पहुंचे तो अधिक भीड़ होने के चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके चलते मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें पुलिस की सहायता से मंदिर की एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.