सोनीपत: हरियाणा में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से सामने आया है. खबर है कि सोनीपत में बुजुर्ग को ऑनलाइन कमाई के जाल में फंसा कर साइबर ठगों ने 71 लाख रुपये हड़प लिए. ठग ने बुजुर्ग को हर एक कमीशन पर 50 रुपये देने का लालच दिया था और उसके खाते में 19500 भी डाले थे. इसके बाद बुजुर्ग ठगों के जाल में फंस गया और उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
जब पैसे फंस गए, तो बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए सेक्टर 8 निवासी सुरेश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया और उसमें बताया कि आप घर बैठे ऑनलाइन साइट से रुपये कमा सकते हैं. जैसे उसने लिंक पर क्लिक किया, तो उसे ग्लोबल फाइनेंस के नाम से टेलीग्राम पर मैसेज आया. सुरेश ने बताया कि उसकी बातचीत एक लड़की से हुई.
लड़की ने अपना नाम नेहा गोयल बताया. इसके बाद बुजुर्ग को एक ग्रुप से भी जोड़ा गया और उसे बताया गया कि वो प्रोडक्ट की प्रमोशन करते हैं और बुजुर्ग को हर एक प्रमोशन पर ₹50 दिए जाएंगे. जिसके बाद बुजुर्ग को 30% ज्यादा कमाई का ऑफर भी दिया गया और उसकी बात नेहा ने अंकुश नाम के व्यक्ति से कराई. अंकुश ने बताया कि आप अगर 15000 पर लगाएंगे, तो आपको रिफंड में 19500 दिए जाएंगे. इसके बाद बुजुर्ग को कहा गया कि वो ₹5000 का सामान खरीदें.