चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को पंचकूला की दोनों विधानसभाओं में 85 सालों से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मतदान किया. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए इस साल निर्वाचन आयोग ने डी फॉर्म जारी किए थे. यह फॉर्म भरने के बाद आज यह वोटिंग प्रारंभ हुई. पंचकूला की दोनों विधानसभा सीटों पर 85 साल से अधिक के 113 बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यागों ने अपने घर से मताधिकार प्रयोग किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐसा उदाहरण पहली बार देखने को मिला है.
कालका में 51 ने डाला वोट : डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा के कुल 51 वोटर्स ने 12डी फॉर्म का आवेदन किया था. इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं. एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया ने इन मतदाताओं का मतदान करवाने के लिए चार टीमों का गठन किया. गठित टीमों को निर्धारित क्षेत्र में मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पंचकूला में 96 ने की वोटिंग : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 12डी के 96 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदनकर्ताओं में आठ दिव्यांग और 88 बुजुर्ग शामिल हैं. एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान की ओर से फार्म 12डी के आवेदकों के मतदान के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. तीनों टीमों ने मतदाताओं के घर जाकर लोगों से मतदान करवाएं.