उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में मामूली विवाद में गई जान, लाठी डंडों से बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार - ELDERLY MURDERED IN PITHORAGARH

मामूली विवाद के चलते की गई बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया हत्या का खुलासा

ELDERLY MURDERED IN PITHORAGARH
पिथौरागढ़ में अधेड़ की पीट-पीट कर कर हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2024, 8:45 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद पर और एक व्यक्ति ने अधेड़ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के मामले में पुलिस चंद घंटो में नाबालिग सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली ने बताया रविवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बूंगा, मर्सोली स्थित एक मकान की छत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की. मृतक की पहचान 55 वर्षीय राजेंद्र पटियाल देवी दत्त पटियाल, निवासी बूंगा, मर्सोली, पिथौरागढ़ के रूप में की गई. मृतक के पुत्र अनिल पटियाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 103 (1), 238(a) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

पुलिस टीम ने मामले की गहन छानबीन शुरू की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक और दो अन्य व्यक्तियों के बीच बीती रात मामूली कहासुनी हुई थी. ये कहासुनी बाद में झगड़े में बदल गई. पुलिस ने तत्परता से पुलिस टीम गठित करते हुए हत्या के आरोप में 35 वर्षीय अर्जुन प्रसाद पुत्र मदन राम, निवासी मर्सोली, पिथौरागढ़ को हिरासत में लिया. इसके साथ ही एक 17 वर्षीय विधि विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. उन्होंने बताया मामूली विवाद के चलते उन्होंने मृतक राजेंद्र पटियाल को डंडो और लात-घूंसों से पीट-पीट कर मार डाला.इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या की 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है. आरोपी अर्जुन सिंह और नाबालिग के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं-रामनगर में चोरों ने खंगाला प्रवक्ता का घर, लाखों के जेवरात और कैश ले उड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details