मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू, सीएम मोहन यादव ने बताया - क्यों एक पेड़ का महत्व 10 पुत्रों के बराबर है - ek ped maa ke naam campaign - EK PED MAA KE NAAM CAMPAIGN

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आंवले का पौधा लगाकर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' एक अद्भुत प्रयोग है प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का. जिनके नेतृत्व में यह पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है.

ek ped maa ke naam campaign
जंबूरी मैदान में रोपे गए 25 प्रजातियों के 5 हजार पौधे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 3:40 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पौधरोपण के बाद कहा "एक वृक्ष 10 पुत्र उत्पन्न करने के बराबर है. 10 कुएं बनवाने का पुण्य एक बावड़ी के बराबर है. 10 बावड़ियां एक तालाब के बराबर है और 10 तालाब एक पुत्र के बराबर है. इसी प्रकार एक वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर है." सीएम ने पौधरोपण के बाद बताया "जब जगदीश चंद्र बसु को नोबल पुरस्कार मिला तो आयोजन समिति उनसे बोली आपने बहुत महत्वपूर्ण खोज की है. आपने दुनिया को बताया कि पौधों में भी प्राण होते हैं. आप अपने देश लौटेंगे, आपके देश की जनता आपका बहुत सम्मान करेगी तो उन्होंने बताया कि भाई हमारे देश में गांव-गांव के लोगों को पता है कि पौधों में जान होती है."

सीएम मोहन यादव ने पौधरोपण कर दिया संदेश (ETV BHARAT)

जंबूरी मैदान में रोपे गए 25 प्रजातियों के 5 हजार पौधे

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जंबूरी मैदान में आम, आंवला, महुआ और जामुन समेत 25 प्रजातियों के 5 हजार पौधे रोपे गए. वहीं राजधानी में नगर निगम 1.20 लाख और जिला पंचायत 1.20 लाख पौधे लगाएगा. बाकी पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे. भोपाल जिले में 3 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा. बता दें कि 06 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेशभर में हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान 12 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के बढ़ते तापमान से सरकार परेशान, करोड़ों पौधे लगाकर कंट्रोल करने की बड़ी तैयारी

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर

वन विभाग करेगा पौधों की मानीटरिंग

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार मानीटरिंग सिस्टम मजबूत होगा कि पौधरोपण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी. जंगल में रोपे गए सभी पौधों की रियल टाइम मानीटरिंग की जाएगी. पौधरोपण के समय पौधों की फोटो सरकार के अधिकृत पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. जिस जंगल में पौधे रोप जाने हैं, पौधरोपण के पहले उसका फोटो भी अपलोड करना होगा. इसके अलावा सीसीपी और डीएफओ पौधरोपण की पूरी निगरानी करेंगे, जिससे इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details