भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पौधरोपण के बाद कहा "एक वृक्ष 10 पुत्र उत्पन्न करने के बराबर है. 10 कुएं बनवाने का पुण्य एक बावड़ी के बराबर है. 10 बावड़ियां एक तालाब के बराबर है और 10 तालाब एक पुत्र के बराबर है. इसी प्रकार एक वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर है." सीएम ने पौधरोपण के बाद बताया "जब जगदीश चंद्र बसु को नोबल पुरस्कार मिला तो आयोजन समिति उनसे बोली आपने बहुत महत्वपूर्ण खोज की है. आपने दुनिया को बताया कि पौधों में भी प्राण होते हैं. आप अपने देश लौटेंगे, आपके देश की जनता आपका बहुत सम्मान करेगी तो उन्होंने बताया कि भाई हमारे देश में गांव-गांव के लोगों को पता है कि पौधों में जान होती है."
जंबूरी मैदान में रोपे गए 25 प्रजातियों के 5 हजार पौधे
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जंबूरी मैदान में आम, आंवला, महुआ और जामुन समेत 25 प्रजातियों के 5 हजार पौधे रोपे गए. वहीं राजधानी में नगर निगम 1.20 लाख और जिला पंचायत 1.20 लाख पौधे लगाएगा. बाकी पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे. भोपाल जिले में 3 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा. बता दें कि 06 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेशभर में हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान 12 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |