उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - MINOR GIRL RAPED IN HALDWANI

हल्द्वानी में आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

MINOR GIRL RAPED IN HALDWANI
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2024, 7:08 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को एक युवक ने प्यार में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने मेडिकल जांच कराई. बहरहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की की मां की तहरीर पर उक्त युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है.

हल्द्वानी में आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म:बता दें कि आरोपी अपने रिश्तेदार की चिकन शॉप में काम करता था और वहीं रहता था. चिकन शॉप के पास ही नाबालिग लड़की (पीड़िता) अपने परिवार के साथ रहती है. इसी बीच आरोपी युवक की दोस्ती नाबालिग लड़की (पीड़िता) से हो गई. इसके बाद आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

गर्भवती होने पर हुआ घटना का खुलासा:वहीं, जब नाबालिग लड़की (पीड़िता) की मां को पता लगा तो, उसने बेटी का मोबाइल छीन लिया और आरोपी के घर वालों को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद घर वालों ने काम करने के लिए आरोपी को दिल्ली भेज दिया, लेकिन नाबालिग लड़की (पीड़िता) अपने पिता के मोबाइल से चोरी-छिपे आरोपी से बात करती रही. वहीं, जब मां को शक हुआ, तो वह छात्रा को डॉक्टर के पास लेकर गई, तब पता चला कि पीड़िता दो माह की गर्भवती है.

प्रेमी के पास दिल्ली गई थी नाबालिग लड़की:मां के डांट लगाने पर नाबालिग लड़की (पीड़िता) भागकर प्रेमी के पास दिल्ली पहुंच गई, जिसके बाद नाबालिग लड़की (पीड़िता) की मां ने टीपीनगर पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने किसी तरह दोनों को दिल्ली से वापस बुलाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल:कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा की मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने का पता लगा है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details