गोरखपुर:असली नोट को नकली बताकर और नकली नोट बनाने का वीडियो दिखाकर कोलकाता के व्यापारी और मूल रूप से सहजनवा थाना क्षेत्र निवासी चंद्रिका निषाद से करीब 2 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सहजनवां और क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार इस गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन पीआरडी जवान और एक तथाकति पत्रकार शामिल है. जबकि गिरोह का मास्टर माइंड फरार है.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ठगे गए दो करोड रुपए में से 28 लख रुपए से अधिक की बरामदगी कर ली गई है. इस गैंग का सरगना बांसगाव थाना क्षेत्र निवासी अमरजीत बेलदार फरार है. गिरोह में शामिल अभिषेक यादव, अनंत राय, राणाप्रताप पाण्डेय, अजय मौर्या, शिवप्रताप, नागेन्द्र कुमार और शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
एसएसपी ने बताया कि गैंग के लोग पीड़ित को जमीन दिलाने के नाम पर संपर्क किया. इस दौरान असली नोट को नकली नोट बातकर व्यापारी चंद्रिका को कुछ हजार रुपए भी दिये. कई जगह उस रुपये से पीड़ित चंद्रिका निषाद ने लेनदेन किया. यहां तक की बैंक में भी पैसा जमा किया लेकिन तथाकथित नकली नोट पकड़ में नहीं आई. जिससे चंद्रिका निषाद का गैंग पर भरोसा जम गया और वह नकली नोट चलाने के बदले चार गुना पैसा कमाने की लालच में, धीरे-धीरे ठगों की जाल में फंसता गया. चंद्रिका ने जालसाजों को करीब दो करोड़ रुपए तक उन्हें सौंप दिया. लेकिन पैसे लेने के बाद गैंग ने रुपए देना बंद कर दिया और उसके संपर्क से कट गए. इसके बाद चंद्रिका निषाद ने शक हुआ तो पुलिस को शिकायत दी. एसएसपी ने बताया कि तुरंत सहजनवा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.