झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम के लोंजा घाटी में पिकअप वाहन पलटा, सीआरपीएफ के 8 जवान घायल, 6 की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT

सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के 8 जवान घायल हो गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है.

Road Accident In West Singhbhum
अस्पताल में सीआरपीएफ के जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 6:48 PM IST

चाईबासाःपश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो घाटी में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों को नक्सल विरोधी अभियान से लेकर लौट रहा एक पिकअप वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

छह जवानों की हालत गंभीर

घायलों में 6 जवानों की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल जवानों का इलाज चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में चल रहा है. वहीं बाकी के दो जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायल जवानों में श्वेत बिरुवा, आरसी दास, निरंजन बिनजोग, आर हेंब्रम, सारण गणेश, एके टोप्पो समेत अन्य शामिल हैं.

घाटी में पलट गया वाहन

सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के बाद पिकअप वाहन बुधवार करीब 12:30 बजे सीआरपीएफ 60 बटालियन के करीब 12 जवानों को लेकर आ रहा था. इस क्रम में वाहन असंतुलित होकर घाटी में पलट गया. जिसमें वाहन पर सवार 8 जवान गिरकर घायल हो गए.

घटना के बाद सभी घायल जवानों को इलाज के लिए सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सीआरपीएफ के कमांडेंट पहुंचे अस्पताल

इधर,घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अंबुज मुथल ने रेलवे अस्पताल पहुंचकर इलाजरत घायल जवानों का हाल जाना और चिकित्सकों से जानकारी ली. साथ ही घटना के बारे में घायलों जवानों से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर - ENCOUNTER IN CHAIBASA

सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - IED blast in Saranda - IED BLAST IN SARANDA

मंत्री चंपाई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, पांच जवान घायल - escort vehicle met with accident - ESCORT VEHICLE MET WITH ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details