बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईद मुबारक, पटना सहित कई शहरों में अदा की गई नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाइयां - eid ul fitr celebration - EID UL FITR CELEBRATION

eid ul fitr celebration: राजधानी पटना सहित राज्य के कई शहरों में ईद की धूम देखने को मिली. सुबह से ही ईद की नमाज को लेकर मस्जिदों में भीड़ देखी गयी. लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दीं. इस मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गये, पढ़िये पूरी खबर,

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद
हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 3:17 PM IST

पटनाः पूरे राज्य में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाया गया. राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, छपरा, नवादा, मोतिहारी, बगहा सहित कई शहरों में सुबह से ही मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही. लोगों ने चैन-खुशहाली की दुआ के साथ ईद की नमाज अदा की और फिर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दीं.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

सीएम नीतीश कुमार भी हुए शामिलःराजधानी पटना के गांधी मैदान में भी ईद की नमाज अदा की गयी. हर साल की तरह इस साल भी गांधी मैदान में आयोजित नमाज में हजारों लोगों ने शिरकत की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले लगकर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दीं. इस मौके पर पटना जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गये.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

मसौढ़ी में ईद का हर्षोल्लासःपटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में भी ईद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां गांधी मैदान में सामूहिक नमाज अदा की गयी.इसके अलावा तरेगना ईदगाह और पुरानी बाजार मस्जिद में भी सामूहिक नमाज अदा की गयी.पुरानी बाजार मस्जिद के इमाम मौलाना आजाद ने बताया कि "ईद की नमाज में अपनी दुआ पढ़ी जाती है, अपने परिवार की सुख शांति के साथ-साथ मुल्क की सलामती के लिए दुआ पढ़ी जाती है."

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

छपरा में सद्भावपूर्वक मनाई गयी ईदः छपरा में भी ईद की रौनक देखने को मिली. सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ रही. छपरा के साढा स्थित ईदगाह परिसर में खास रौनक रही.यहां आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए और अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी. त्योहार को देखते हुए पुलिस-प्रशासन महकमा सक्रिय नजर आया.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

मुजफ्फरपुर में दिखी ईद की धूमःमुजफ्फरपुर में भी ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद मुबारक कहा. नमाज के लिए मस्जिदों-ईदगाहों में अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था.रोजेदारों ने 30 दिनों का रोजा कबूल करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया भी किया. वहीं सुरक्षा के लिए शहर से गांव तक 300 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी और 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

मोतिहारी में सद्भावपूर्वक मनाई गयी ईदः मोतिहारी में सद्भावपूर्ण वातावरण में पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. मोतिहारी के धर्मसमाज चौक के पास स्थित ईदगाह में ईद की मुख्य नमाज अदा की गयी.इस मौके पर मेयर प्रीति गुप्ता ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ईद का पर्व शांति,सौहार्द और भाईचारा का पर्व है.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

नवादा में धूमधाम से मनाई गयी ईदःएक महीने के रमजान के उपवास के बाद नवादा धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया.नवादा शहरी क्षेत्र की बड़ी दरगाह , अंसार नगर समेत सभी मस्जिदों में सुबह क़ो ईद की नमाज अदा की गई. हिसुआ की बड़ी मस्जिद और गढ़ पर मस्जिद पर भी ईद की नमाज अदा की गई .फिर एक दूसरे को लोगों ने ईद की बधाई भी दी.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

बगहा में दिखी ईद की रौनकःभारत- नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर से लेकर रामनगर औऱ बगहा के विभिन्न गांवों और शहरों में ईद का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया.सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी. बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ नन्हे-मुन्ने रोजदारों ने भी एक दूसरे से गले मिल कर पर्व की खुशियां बांटीं.

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

ये भी पढ़ेंःबिहार के नालंदा में ईद की नमाज में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, मांगी खुशहाली की दुआ - EID 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details