विदिशा के बकरों में क्या है खास कि मुंबई में लाखों में बिक रहे, एक एक की कीमत 6 लाख पार - Vidisha goats Demand in Mumbai - VIDISHA GOATS DEMAND IN MUMBAI
बकरीद से पहले जगह-जगह बकरा बाजार सज गया है. कुर्बानी से पहले लाखों की कीमत में बकरे खरीदे और बेचे जा रहे हैं. इसी तरह विदिशा का एक बकरा मुंबई में 6 लाख 55 हजार रुपए में बिका है.
मुंबई में 6 लाख में बिका विदिशा का बकरा (ETV Bharat)
Vidisha Goat Sold for 6 Lakhs: मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद आने वाली है. इसे ईद-अल-अजहा भी कहा जाता है. 17 और 18 जून में से एक दिन बकरीद होगी. हालांकि ईद किस दिन मनाई जाएगी यह चांद दिखने पर निर्भर करता है. हालांकि कुर्बानी से पहले बकरा बाजार सज गया है. आपको बता दें विदिशा में साबिर कुरेशी के यहां एक सफेद रंग का 135 किलो का बकरा था. जिसका नाम सारंगा है. जो मुंबई में 6 लाख 80 हजार रुपए का बेचा गया है.
विदिशा के बकरों में क्या है खास कि मुंबई में लाखों में बिक रहे (ETV Bharat)
विदिशा का बकरा मुंबई में 6 लाख में बिका
बता दें बकरा ईद पर बकरों की कीमत बढ़ जाती है. कई बार तो लाखों की कीमत में बकरे बेचे और खरीदे जाते हैं. विदिशा का यह सफेद रंग का सारंगा नाम का बकरा आज से 7 महीने पहले भोपाल में 2 लाख 55 हजार रुपए का बेचा गया, लेकिन बकरा ईद के आते ही मुंबई के एक खरीददार को यह बकरा इतना पसंद आया कि उसने उसे 6 लाख 80 हजार रुपए में खरीद लिया है. वर्तमान में बकरे का वजह 165 किलों हो गया है. मालिक ने बता या कि बकरा मक्खन, दूध, खजूर खाता है. बकरे को बेचने से पहले लोगों ने उसके साथ सेल्फी ली और फोटो क्लिक कराई. फिर बड़े धूमधाम से बकरे को बेचा गया.
वहीं विदिशा के शकील अहमद ने भोपाल से 1 लाख 10 हजार रुपए में एक बकरा खरीदी है. इस बकरे का वजन 110 किलो. यह रोज 2 लीटर दूध रोज पीता है. 2 किलो दाना और एक क्रिएट पत्ती खाता है. 10 लीटर खली में फल मिलकर खिलाया जाता है. ईद के दिन इस बकरे की कुर्बानी दी जाएगी. वहीं ईद को लेकर कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बकरीद के दिन सुबह सात बजे से दस बजे के बीच नमाज अदा की जाएगी. इस दौरान कई मस्जिदों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए शांति समिति, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर समन्वय स्थापित करने की बात कही गई.
विदिशा का एक एक बकरा 6 लाख का (etv bharat)
भोपाल में भी बकरों की सेल
विदिशा के साथ ही भोपाल की मंडी में भी बकरों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इन दिनों त्योहार की चारो तरफ रौनक है और कुर्बानी के लिए बेस्ट बकरों की तलाश की जा रही है. इसमें भी लोगों में कॉम्पीटिशन है कि कौन बेस्ट बकरा खरीदेगा और कहां से. इसे आजकल स्टेटस सिंबोल के रुप में भी देखा जा सकता है. लिहाजा भोपाल बकरा बाजार में इन दिनों खूब रौनक है.