बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गांधी मैदान में लोगों ने अदा की ईद-उल-अजहा की नमाज, DM ने खुद पहुंचकर लिया जायजा - Eid Ul Adha 2024

Eid Ul Adha In Patna: आज देशभर में ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है. इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में नमाजियों की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है, जिसका जायजा लेने खुद डीएम गांधी मैदान पहुंचे और लोगों को मुबारकबाद दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Eid Ul Adha In Patna
पटना में ईद-उल-अजहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 11:28 AM IST

पटना में ईद-उल-अजहा की नमाज (ETV Bharat)

पटना: आज सोमवार को पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है. इस कड़ी में राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हर साल की तरह इस साल भी नमाजियों के द्वारा नवाज अदा की गई. वहीं सैकड़ों की संख्या में आए नमाजियों के लिए खास इंतजाम किए गए, जिसका जायजा लेने के लिए प्रशासन के अधिकारी और जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने बकरीद के मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.

DM ने दी शुभकामनाएं (ETV Bharat)

गांधी मैदान में खास इंतजाम: वहीं गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी और एम्बुलेंस टीम भी की व्यवस्था की गई है. बता दें कि राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हर साल बकरीद के दिन यहां नवाज अदा की जाती है. वहीं बकरीद के मौके पर मुसलमान समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से नवाज अदा की तथा शहर के कई अन्य ईदगाहों एवं जमा मस्जिदों में भी बकरीद की नवाज अदा की गई.

पटना में ईद-उल-अजहा (ETV Bharat)

ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज: नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों ने अमन चैन की दुआ मांगी एक दूसरे से गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी. वहीं छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने साफ तौर से कहा कि बकरीद आस्था का त्यौहार है और इस त्यौहार को वो सद्भाव और भाईचारे से मनाते हैं. यह ईद-उल-अजहा, ईद के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है, इस दिन ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.

"गर्मी को देखते हुए मेडिकल की टीम को यहां रखा गया है ताकि किसी को कोई भी समस्या होने पर तुरंत मेडिकल सुविधा दी जा सके. वहीं ठंडे जल का भी इंतजाम किया गया है."-शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पटना

पढ़ें-आज ईद-उल-अजहा, ईदगाहों में पढ़ी जा रही बकरीद की नमाज, मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई - Bakrid 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details