करौली.जिला मुख्यालय पर मुख्य नमाज गुरुवार सुबह शहर के अम्बेडकर चौराहे स्थित लोटनपीर ईदगाह पर हुई. इस मौके पर करौली के पूर्व विधायक लाखन सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी ईदगाह पर पहुंचे और मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी. जिले भर में भी ईद की नमाज अदा की गई. ईद के मौके पर मुस्लिम आबादी वाले मौहल्लों और मस्जिदों में रोशनी से सजावट की गई. इस मौके पर हिन्दू भाई मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देने पहुंचे. पुलिस प्रशासन की ओर से इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
धौलपुर में रहा उत्साह का माहौल: ईदुल फितर के पर्व पर जिले में उत्साह और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल दिखाई दी.पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर जिले की सभी मस्जिदों और ईदगाह के बाहर जाब्ता भी तैनात किया गया. मुस्लिम समाज के लोग नये-नये परिधानों में सज धज कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की. ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जरूरतमंद लोगों को सदके दिए.