झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू, जहां-तहां सिटी बसें रोकी तो भरना पड़ेगा जुर्माना - रांची में ट्रैफिक

Traffic system in Ranchi. रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है. रांची के नए ट्रैफिक एसपी इसको लेकर गंभीर हैं. इसके तहत ट्रैफिक एसपी बैठकें कर जानकारी जुटा रहे हैं. जल्द ही ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए अभियान की शुरुआत होगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-March-2024/jh-ran-04-trafficissue-photo-7200748_05032024221839_0503f_1709657319_1104.jpg
Traffic System In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 10:45 PM IST

रांचीःराजधानी रांची के नए ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी मंगलवार की दोपहर से लेकर शाम तक विभिन्न विभागों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए.

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का प्रयास

राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर ट्रैफिक समेत कई विभागों की मंगलवार को बैठक हुई. ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिटी बस के स्टॉपेज पर चर्चा हुई. चर्चा में बात निकल कर सामने आई कि स्टॉपेज के अलावे भी चालक सिटी बसों को जहा-तहां खड़ी कर देते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. संचालकों को निर्देश दिया गया है कि अब वे किसी भी हाल में स्टॉपेज पर ही बसों को खड़ी करेंगे और यात्रियों को बैठाएंगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर भी जुर्माना लगाया जाएगा.

ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि यात्री पड़ाव में अगर अतिक्रमण किया गया है तो उसे नगर निगम के सहयोग से खाली कराया जाएगा. एसपी ने नगर निगम से कहा है कि वे सिटी बसों की संख्या और उसका सारा ब्योरा उपलब्ध कराएं, ताकि यातायात नियम का उलंघन होने पर सिटी बसों के चालक पर कार्रवाई की जा सके. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सिटी बसों की निगरानी के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा. बैठक में नगर निगम, जुडको, निगम की इंफोर्समेंट टीम, स्मार्ट सिटी कंट्रोल, एनआईसी, एलएंडटी के अधिकारी के अलावा ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी मौजूद थे. सभी से कहा गया है कि वे समन्वय के साथ काम करें.

पेंडिंग चालान क्लियर करने का निर्देश

यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को महीनेभर बाद चालान मिल रहा है. ट्रैफिक पुलिस को ऐसी लगातार शिकायतें मिल रही हैं. स्मार्ट सिटी और एनआईसी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी लंबित चालान हैं वह जल्द से जल्द क्लियर करें. चालान समय पर मिलने से सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा.

लगातार चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर में फुटपाथ दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. कचहरी चौक से सर्जना चौक, कचहरी से नागाबाबा खटाल, रातू रोड से पिस्का मोड़, कचहरी से लालपुर चौक आदि मार्गों में फुटपाथ दुकानदार, अवैध पार्किंग की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहरभर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. इसमें नगर निगम की टीम भी सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें-

फिर बिना ट्रैफिक एसपी के चल रही है रांची की यातायात व्यवस्था, क्या कांटों भरा है पद

सड़क पर उतर गये ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओः अस्तव्यस्त यातायात व्यवस्था को किया बहाल

रांची में ट्रैफिक जाम होने पर फोन पर आ जाएगा अलर्ट मैसेज, लोगों को परेशानी से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details