नई दिल्ली/नोएडा:लगातार बढ़ते प्रदूषण और ठंड की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जनपद के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर नोएडा में सभी स्कूलों को मंगलवार को एक बार फिर बंद करने का आदेश दिया गया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था, पर लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर जिलाधिकारी की तरफ से आदेश दिया गया है कि स्कूल मंगलवार के साथ ही अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे. वहीं स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.
26 नवंबर को नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल
गौतम बुद्ध नगर में खराब वायु गुणवत्ता के कारण आज यानी 26 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में पलूशन के चलते 26 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे.
बताया गया है कि प्री स्कूल से कक्षा 12वीं तक की फिजिकल कक्षाएं नहीं चलेंगी. लेकिन ऑन लाइन क्लास पहले दिये आदेश के अनुसार चलेंगी. गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को 26 नवंबर तक उपरोक्त आदेश का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. ये आदेश सभी स्कूलों पर लागू रहेगा.
डीएम का क्या है निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रदूषण का असर न हो इसे ध्यान मे रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन स्कूल के द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले भी जिला अधिकारी ने दिए थे निर्देश