दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण का असर, आज भी नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल - POLLUTION IN DELHI

26 नवंबर मंगलवार को भी नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल, जिला अधिकारी का फरमान, दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण से हालात खराब.

मंगलवार को भी नोएडा में स्कूल बंद
मंगलवार को भी नोएडा में स्कूल बंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 8:43 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लगातार बढ़ते प्रदूषण और ठंड की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जनपद के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर नोएडा में सभी स्कूलों को मंगलवार को एक बार फिर बंद करने का आदेश दिया गया है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था, पर लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर जिलाधिकारी की तरफ से आदेश दिया गया है कि स्कूल मंगलवार के साथ ही अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे. वहीं स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.

जिला मजिस्ट्रेट का जारी किया गया लेटर (ETV Bharat) (ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:
नोएडाः बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 23 तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश

26 नवंबर को नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल
गौतम बुद्ध नगर में खराब वायु गुणवत्ता के कारण आज यानी 26 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में पलूशन के चलते 26 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे.

12वीं तक की फिजिकल कक्षाएं नहीं चलेंगी. (ETV Bharat)

बताया गया है कि प्री स्कूल से कक्षा 12वीं तक की फिजिकल कक्षाएं नहीं चलेंगी. लेकिन ऑन लाइन क्लास पहले दिये आदेश के अनुसार चलेंगी. गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को 26 नवंबर तक उपरोक्त आदेश का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. ये आदेश सभी स्कूलों पर लागू रहेगा.

मंगलवार को नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल (ETV Bharat)

डीएम का क्या है निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रदूषण का असर न हो इसे ध्यान मे रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन स्कूल के द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों के स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रदूषण का असर (ETV Bharat)

इससे पहले भी जिला अधिकारी ने दिए थे निर्देश

दिल्ली और नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने कक्षा नर्सरी क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को 23 नवम्बर तक छुट्टी का आदेश दिया था, लेकिन कहा था कि ऑन लाइन क्लास चलेगी. जिले में स्मॉग और कम होती विजिबिलिटी और जहरीली हवा, के कारण वातावरण में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए एनसीआर में ग्रेप-4 लागू कर दिया गया, छात्रों को प्रदूषण से बचाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर डा धर्मवीर सिंह ने जिले के सभी परिषदीय वित्तविहीन / सहायता प्राप्त / राजकीय / प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / इण्टर कॉलेज /सीबीएसई/आईसीएसई, के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया था कि स्कूल मे नियमित रूप से साफ-सफाई कराएं. विद्यालय में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति गहराई, भाजपा ने स्कूलों को बंद करने की मांग की

नोएडाः बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 23 तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश

सीएम आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, कहा- 'हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद'

Delhi Pollution: दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, कक्षा 12 तक के स्कूल ऑफलाइन बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details