दंतेवाड़ा :बस्तर में पुलिस और प्रशासन नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. जिसमें काफी सफलता मिली है. इसी अभियान से प्रभावित होकर महिला नक्सली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली का नाम कोसी मुचाकी है.
नक्सल संगठन में हो रही उपेक्षा से थी नाराज :सरेंडर करने वाली महिला नक्सली कोची मुचाकी ने बताया कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा और संगठन में महिलाओं के शोषण के कारण वो तंग आ चुकी थी. बाहरी नक्सली अक्सर महिलाओं के साथ भेदभाव करते थे. यही नहीं किसी भी बात का विरोध करने पर हिंसा की जाती थी. इसलिए नक्सली संगठन छोड़ने का मन बनाया. कटेकल्याण एरिया कमेटी की प्रतिबंधित नक्सली संगठन में डब्बा पंचायत केएमएस सदस्य कोसी मुचाकी पिट्टेडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा की निवासी है.