नई दिल्ली: दिल्ली और केंद्र सरकार की ओर से लगातार यमुना को साफ करने के दावे पिछले कई सालों से किया जा रहे है. जिनका असर अब धरातल पर दिखाई दे रहा है. लेकिन अभी भी ज्यादातर जगहों पर यमुना प्रदूषित ही नजर आ रही है. एक्सपर्ट के अनुसार यमुना की सफाई के लिए जो काम सरकार की ओर से किया जा रहा है, वह नाकाफी है.दिल्ली में लगभग सूखने के कगार पर आ चुकी यमुना में पानी की मात्रा को बनाए रखने की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है.यहां नालों को ट्रैप करने का काम भी धीमी गति से काफी समय से चल रहा है.
यमुना एक्सपर्ट के अनुसार यमुना हाई लेवल कमेटी की आठवीं रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है.जिसमें यमुना की सफाई के लिए किए गए कामों का पूरा ब्यौरा पेश किया गया है.यमुना में बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीडीओ) भी केवल पल्ला गांव में तय मामले के अंदर है. जबकि अन्य जगहों पर यह तय मानकों से काफी अधिक है. वहीं डिसोल्वड ऑक्सीजन (डीओ) केवल एक जगह ही मानकों के अनुरूप है. बता दें कि डिजॉल्वड ऑक्सीजन पानी में मौजूद ऑक्सीजन के स्तर को कहा जाता है. ये (डीओ) नदी के पानी में जीवन की मौजूदगी का प्रतीक है, जबकि कुछ जगह पर तो यमुना में डिजॉल्वड ऑक्सीजन का स्तर शून्य से भी कम दर्ज किया गया है.