लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के चलते शनिवार को भी कई विमान अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सके. तकरीबन आधा दर्जन विमान खराब मौसम की वजह से देरी का शिकार हुए. वहीं शुक्रवार को पांच उड़ानें डायवर्ट कर दी गईं थीं तथा विलंबित हुई थीं.
शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे में हवाई संचालन संभालने के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कम दृश्यता में विमानों को सुरक्षित तरीके से संभालने के तरीके बताए गए. चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कम दृश्यता की स्थिति से निपटने के लिए एयरसाइड और एविएशन सेफ्टी टीम को प्रशिक्षण दिया गया. कोहरे की स्थिति में विमानों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए एयरलाइन स्टाफ, ग्राउंड हैंडलिंग टीम, एयरक्राफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग, कैटरिंग और रिफ्यूलिंग सहित एयरसाइड पर काम करने वाले 600 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया हैं.
खराब मौसम का असर शनिवार को भी रहा. लखनऊ आने वाले विमानों में दम्माम से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रसे की फ्लाइट (आईएक्स-142) तीन घंटे, हैदराबाद की फ्लाइट (आईएसक्स- 2815) पौने दो घंटे,आकाश एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट (क्यूपी-1527) चार घंटे, चित्रकूट से फ्लाईबिग की आने वाली फ्लाइट (एस-9334) पांच घंटे, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे विलंबित रही.