उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब मौसम का असर, लखनऊ एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से आईं, 5 फ्लाइट डायवर्ट - LUCKNOW AIRPORT

कोहरे के कारण आ रही परेशानी, आधा दर्जन विमानों पर पड़ा इसका असर.

लखनऊ एयरपोर्ट.
लखनऊ एयरपोर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 10:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के चलते शनिवार को भी कई विमान अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सके. तकरीबन आधा दर्जन विमान खराब मौसम की वजह से देरी का शिकार हुए. वहीं शुक्रवार को पांच उड़ानें डायवर्ट कर दी गईं थीं तथा विलंबित हुई थीं.

शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे में हवाई संचालन संभालने के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कम दृश्यता में विमानों को सुरक्षित तरीके से संभालने के तरीके बताए गए. चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कम दृश्यता की स्थिति से निपटने के लिए एयरसाइड और एविएशन सेफ्टी टीम को प्रशिक्षण दिया गया. कोहरे की स्थिति में विमानों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए एयरलाइन स्टाफ, ग्राउंड हैंडलिंग टीम, एयरक्राफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग, कैटरिंग और रिफ्यूलिंग सहित एयरसाइड पर काम करने वाले 600 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया हैं.

खराब मौसम का असर शनिवार को भी रहा. लखनऊ आने वाले विमानों में दम्माम से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रसे की फ्लाइट (आईएक्स-142) तीन घंटे, हैदराबाद की फ्लाइट (आईएसक्स- 2815) पौने दो घंटे,आकाश एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट (क्यूपी-1527) चार घंटे, चित्रकूट से फ्लाईबिग की आने वाली फ्लाइट (एस-9334) पांच घंटे, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे विलंबित रही.

वहीं अमौसी एयरपोर्ट से जाने वाले विमानों में चित्रकूट जाने वाली फ्लाईबिग की फ्लाइट साढ़े तीन घंटे, हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दो घंटे, बेंगलुरु जाने वाली आकाश एयरलाइन्स की फ्लाइट चार घंटे की देरी से रवाना हुई. इसके अलावा कई और विमान देरी का शिकार हुए.

ठंड का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर से विमान का संचालन गड़बड़ाने लगा है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे मे भी विमान को उतारने के लिए कैट 3 सिस्टम लगाया गया है. इसके बावजूद कैट 3 प्रशिक्षण प्राप्त पायलटो की संख्या में कमी होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : झांसी अग्निकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार; लखनऊ के 75 से ज्यादा अस्पतालों को नोटिस, केजीएमयू और सिविल अस्पताल भी इसमें शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details