शिमला:हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने एक बयान में मंडी की सांसद कंगना रनौत का जिक्र किया है. उन्होंने पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे चेतन बरागटा की बयानबाजी को लेकर कंगना रनौत से तुलना की है.
शिक्षा मंत्री ने भाजपा नेता चेतन बरागटा पर निशाना साधा. रोहित ठाकुर ने कहा, "चेतन बरागटा की बयानबाजी भी उन्हें कंगना रनौत की बयानबाजी जैसी लगती हैं. चेतन बरागटा की बयानबाजी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. चेतन बरागटा का व्यक्तित्व कुंठित बन चुका है. वे तथ्यहीन बयानबाजी, अनाप-शनाप बोलना और मर्यादा से परे की बात करते हैं".
पति और पत्नी की लड़ाई को भी राजनीति से जोड़ेंगे:रोहित ठाकुर ने कहा कि चेतन बरागटा का इतिहास रहा है कि वे राजनीति के किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि हिमाचल में जब गुड़िया प्रकरण हुआ था, उस वक्त उनकी पार्टी के लोगों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए कोटखाई पुलिस थाना को जला दिया था. उस सोच के साथ पूरे प्रदेश में मुहिम चलाई गई थी.