जयपुर : कोलकाता में रह रहे अप्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए सीएसआर और व्यक्तिगत डोनेशन से सहयोग जुटाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विभाग के अधिकारियों के साथ कोलकाता जाएंगे और अप्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अपनी माटी से जोड़े रखने का प्रयास करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट की सफलता के लिए सभी विभागों को टारगेट दिया है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए विभाग अपने-अपने स्तर पर प्री समिट भी करा रहे हैं. साथ ही विभिन्न प्रदेशों का दौरा कर मंत्री अपने विभागों में इन्वेस्टर्स को इकट्ठा कर रहे हैं. इस क्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा विभाग में व्यावसायिक कंपनियों की ओर से सीएसआर के तहत निवेश को लेकर संपर्क कर भामाशाहों को प्रेरित कर रहे हैं. आगामी 19 से 21 नवंबर तक शिक्षा विभाग का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दौरे पर जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी अन्य विभागीय अधिकारी शामिल होंगे.