जोधपुर.प्रदेश के शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने साफ शब्दों में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने निजी लाभ देने के लिए जिन लोगों को सेवानिवृति के बाद सेवा विस्तार दिया था अब वो सभी आज से ही अपनी सेवाएं समाप्त समझें. इसके आदेश अगले कार्य दिवस में जारी होंगे. दरअसल, शिक्षा व पंचायत मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे. यहां वो राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दिलावर ने कहा कि सेवा विस्तार स्वीकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसी तरह से जो भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनको मूल स्थान पर जाना होगा. इसके आदेश भी जारी किए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक सम्मेलन राष्ट्रीय हित में सरकार के मार्गदर्शन के लिए होने चाहिए, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है. सम्मेलनों के नाम पर मिल रहे अवकाश की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की उपस्थिति न के बराबर है. अगली बार इन सब की रिकॉर्डिंग सरकार की ओर से करवाई जाएगी, जिससे कि आगे के संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लिए जा सके.
इसे भी पढ़ें -'कार्मिक ने परीक्षा में गड़बड़ी की तो परीक्षार्थियों के हुए नुकसान की धन के रूप में होगी वसूली' : मदन दिलावर