जयपुर. स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लागू होने वाले नवाचारों और नई तकनीकों से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्रों को लाभांवित करने को प्राथमिकता दी जाए. यह बात सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान पर चर्चा करते हुए शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कही. उन्होंने निर्देश दिए कि नई तकनीक पर आधारित कार्यक्रमों का ग्रामीण छात्रों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए विभागीय अधिकारी सतत प्रयास करें.
छात्रों को स्कूल ड्रेस समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के स्कूलों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने राइट टू एजुकेशन के तहत स्कूलों को दिए जाने वाले भुगतान की व्यवस्था व इसकी मॉनिटरिंग व भुगतान से संबंधित रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. साथ ही नए सत्र में स्कूल खुलते ही सभी छात्रों को स्कूल ड्रेस समय पर उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रक्रिया को समय पर पूरा करने को कहा है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के प्रावधानों के अनुसार पीएम श्री स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में प्रदेश के चयनित 402 स्कूलों में चल रहे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो. उन्होंने दूसरे प्रदेशों में चल रहे पीएम श्री विद्यालयों का अध्ययन कर राज्य के इन स्कूलों को ‘मॉडल‘ के रूप में तैयार करने के भी निर्देश दिए.