जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को दौसा दौरे पर रहे. इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर बड़ा बयान दिया. डोटासरा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि डोटासरा ने जनता को लूटा.उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से बड़ी झूठी पार्टी इस दुनिया में कोई नहीं है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Dausa) उन्होंने पत्रकारों से बाचतीत के दौरान यह बात कही. अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद किए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिलावर ने कहा कि पूववर्ती सरकार के गलत फैसले से हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से जुड़े बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को विद्यार्थियों का दुश्मन करार दिया. दिलावर बोले कि पिछली सरकार में मिड डे मील योजना में भ्रष्टाचार हुआ था. पूरे मामले की जांच चल रही है. वे कभी भी शिकंजे में आ सकते हैं.
पढ़ें: मंत्री मदन दिलावर का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- विदेशी महिला के पेट से जन्मे बालक का भारत से कोई लेना देना नहीं
कांग्रेस ने दी थी विधायकों को लूट की छूट: मंत्री दिलावर ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार में विधायकों को जनता को लूटने की खुली छूट दे रखी थी. कांग्रेस सरकार के दौरान बजरी माफिया का बोलबाला था. वे बोले कि कांग्रेस से झूठी बड़ी पार्टी इस दुनिया में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. प्रदेश में सातों विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी. दिलावर बोले कि भारतीय जनता पार्टी सैनिकों का सम्मान करती है. सैनिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है. पहले सैनिकों को हमला होने पर गोली चलाने के लिए दिल्ली में पूछना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. प्रधानमंत्री ने सैनिकों को छूट दी है कि मौके पर निर्णय लें, एक गोली का जवाब 10 गोली से देना है.