देहरादूनःउत्तराखंड में शिक्षकों की प्रशिक्षण पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है और इस दौरान शिक्षकों को गुणवत्ता परक प्रशिक्षण दिया जाए. इस पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की तमाम व्यवस्थाओं को देखा और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से बात करते हुए तमाम कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर जानकारी ली. इस दौरान प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहतर बनाने और अनुभवों का भी लाभ लिए जाने के निर्देश दिए गए. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रशिक्षण संस्थान में कंप्यूटर क्लास, छात्रावास, पुस्तकालय और शौचालय समेत भवन की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और इन इस पर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.