उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने 313 सहायक अध्यापकों को दिए नियुक्त पत्र, बोले- 10 सितंबर तक स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो जाएगी दूर - assistant teachers appointment - ASSISTANT TEACHERS APPOINTMENT

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दावा किया है कि 10 सितंबर के बाद प्रदेश के किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी. धन सिंह रावत ने ये बयान श्रीनगर में 313 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में दिया.

education
कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 8:15 PM IST

श्रीनगर:प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के सभागार में चमोली, पौड़ी और रूद्रप्रयाग जिले के नवनियुक्त 313 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 2906 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है, जिसको जिलेवार पूर्ण किया जा रहा है. नवनियुक्त सहायक अध्यापक जिस भी विद्यालय में पढ़ाएं उस विद्यालय का नाम रोशन करने का काम करें.

मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि प्रदेश के स्कूलों में फर्नीचर, किताबें, पानी और शौचालय व बिल्डिंग आदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपने खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं. विद्यालयों के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि सभी अपने विद्यालय में जाकर एक-एक मिनट की वीडियो बनाएं. इसमें विद्यालय का नाम, अपना नाम और क्षेत्र का नाम सोशल साइट पर अपलोड करेंगे. बच्चों को जो मिड डे मील दिया जाता है, उसका भी विशेष ध्यान रखें. भोजन गुणवत्तापरक होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 10 सितंबर के बाद किसी भी विद्यालय में टीचरों की कमी नहीं रहेगी. कार्यक्रम में चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले के 390 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे, जिसमे से 313 को नियुक्ति पत्र दिए गए. इनमें पौड़ी के 87, रुद्रप्रयाग के 26 और चमोली जिले के 200 नव नियुक्त सहायक शिक्षक शामिल रहे.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details