उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरेला पर्व पर हर स्कूल होगा हरा भरा, शिक्षा विभाग ने 2 लाख पौध लगाने का रखा लक्ष्य - Harela festival in Uttarakhand - HARELA FESTIVAL IN UTTARAKHAND

Uttarakhand Harela Festival हर साल उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. हरेला पर्व पर्यावरण से जुड़ा पर्व है, इस दिन लोग पौधारोपण करते हैं. वहीं शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के तमाम स्कूलों में पौधारोपण की तैयारी की है.

Education Minister Dhan Singh Rawat
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 9:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रत्येक स्कूल को हरा भरा करने के लिए हरेला पर्व पर लक्ष्य तय कर लिया गया है. इसके तहत पूरे राज्य भर में शिक्षा विभाग ने दो लाख पौधारोपने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सभी विद्यालयों को इस अभियान से जुड़ने के लिए कह दिया गया है और हर विद्यालय में पौधे लगाए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

उत्तराखंड में हरेला पर्व को लेकर जहां एक तरफ पौधारोपण का कार्यक्रम बड़े स्तर पर किए जाने की तैयारी की जा रही है तो वही शिक्षा विभाग भी इस मौके पर 2 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय कर चुका है. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम पांच और हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज में 10 पौधे अनिवार्य रूप से लगाने जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं को भी विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा. इस संदर्भ में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.राज्य में इस बार वृक्षारोपण के लिए पहले से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल और पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें शिक्षा विभाग, वन विभाग के साथ ही बाकी महत्वपूर्ण विभागों से समन्वय की भी पूरी कोशिश की जाएगी.

वृक्षारोपण के दौरान फलदार और छायादार पौधों को विशेष तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी.उत्तराखंड में हरेला के मौके पर 50 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाने हैं, जिसमें शिक्षा विभाग भी अपनी भूमिका अदा करने वाला है. खास बात यह है कि छात्रों को भी पर्यावरण के प्रति सजग करने की कोशिश की जा रही है और उसके लिए छात्रों को भी वृक्षारोपण की इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है.

पढ़ें-वन विभाग वृक्षारोपण पर रोपित पौधों की करेगा जियो टैगिंग, ग्रामीणों को भी मिले अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details