जोधपुर. सरहदी जिले बाड़मेर के रातवतसर गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को उस समय शोर गुल करना भारी पड़ गया जब मास्टरजी सो रहे थे. नींद में खलल होता देख टीचर को इतना गुस्सा आया कि पूरी क्लास के 26 बच्चों की कमरा बंद कर पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार की है, जिसको लेकर एक वीडियो सामने आया था. इसमें सभी बच्चे बुरी तरह से रो रहे हैं. बच्चों के हाथ, सिर व पैर पर चोटें भी आई हुई हैं. शिक्षा विभाग ने इस पर एक्शन लेते हुए टीचर दादूराम को निलंबित कर दिया है.
ये था पूरा मामला :दरअसल, बाड़मेर शिक्षा विभाग के गडरारोड ब्लॉक के रावतसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चे शोर मचा रहे थे. उस समय वहां पर उनका शिक्षक दूदाराम सो रहा था. बच्चों के शोरगुल करने से वह इतना नाराज हुआ कि उसने गुस्से में मासूम बच्चों पर डंडा से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. इस बीच कई बच्चों के खून निकलने की बात भी सामने आई है. बच्चों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुन कर आस पास के लोग दौड़ कर स्कूल में पहुंचे, तो हालात देख सब दंग रह गए. बच्चों की हालत ठीक नहीं थी. उनके आंसू नहीं रूक रहे थे. इस दौरान कुछ परिजन भी पहुंच गए. उन्होंने वीडियो बनाया जो बाद में वायरल हो गया.