रांची:सोमवार यानी 13 मई से सभी स्कूलों में पहले की तरह पढ़ाई शुरू हो जाएगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. लू की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 30 अप्रैल से एक से आठ तक की सभी कक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया था.
9वीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन के लिए सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक का समय निर्धारित किया था. लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल गया. हाल के दिनों में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. साथ ही लू चलना भी बंद हो गया है. लिहाजा, मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 10 मई को नया आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक 13 मई यानी अगले सोमवार से सभी सरकार, निजी या मान्यता प्राप्त स्कूलों की कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित की जा सकेंगी. विभागीय सचिव के अनुमोदन के बाद संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि सभी निजी विद्यालय अपने प्रबंधन के प्रावधानों और आरटीआई अधिनियम के तहत संचालित होंगे.