झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गर्मी कम होते ही सभी स्कूलों को फिर से संचालित करने का आदेश जारी, सोमवार से पहले की तरह संचालित होंगी सभी कक्षाएं - Schools will open on time

Schools will open on time in Jharkhand. सोमवार से झारखंड में फिर से स्कूल अपने समय के अनुसार संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूलों को स्थगित करने का आदेश दिया था. इसके अलावा बड़े बच्चों के स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया था.

SCHOOLS WILL OPEN ON TIME
स्कूल बस ( फाइल) (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 5:58 PM IST

रांची:सोमवार यानी 13 मई से सभी स्कूलों में पहले की तरह पढ़ाई शुरू हो जाएगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. लू की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 30 अप्रैल से एक से आठ तक की सभी कक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया था.

9वीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन के लिए सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक का समय निर्धारित किया था. लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल गया. हाल के दिनों में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. साथ ही लू चलना भी बंद हो गया है. लिहाजा, मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 10 मई को नया आदेश जारी किया है.

आदेश के मुताबिक 13 मई यानी अगले सोमवार से सभी सरकार, निजी या मान्यता प्राप्त स्कूलों की कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित की जा सकेंगी. विभागीय सचिव के अनुमोदन के बाद संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि सभी निजी विद्यालय अपने प्रबंधन के प्रावधानों और आरटीआई अधिनियम के तहत संचालित होंगे.

आपको बता दें कि 29 अप्रैल तक झारखंड के कई जिलों में अधिकतम पारा 44 डिग्री से ऊपर चला गया था. वहीं बहरागोड़ा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था. इस वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. स्कूल खुले होने की वजह से इसकी सबसे ज्यादा मार बच्चों को झेलनी पड़ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अगले आदेश तक 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी किया था.

ये भी पढ़ें:

गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई की मांग, झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा सचिव को लिखा पत्र - Heat wave in jharkhand

छह घंटे तक क्लास रूम में रोता रहा मासूम, छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर घर चले गए सभी शिक्षक - Student locked in class room

ABOUT THE AUTHOR

...view details