राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में ईडी का 12 घंटे से सूने मकान में सर्च, ग्रामीणों ने ईडी अधिकारी के दिए कागज पर साइन करने से किया इनकार - ED RAID IN DAUSA

दौसा में ईडी की टीम ने एक सूने मकान में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ.

ED Raid in Dausa
ईडी का दौसा में सर्च (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 7:31 PM IST

दौसा:जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. दरअसल, मामला बलजीत यादव ने विधायक रहने के दौरान निधि कोष के दुरुपयोग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल, ईडी की टीम जिले के छोकरवाड़ा की बैरडया की ढाणी में स्थित विजय सिंह गुर्जर के घर सर्च अभियान चला रही है. जहां टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं ईडी टीम द्वारा जांच के दौरान मीडिया को मामले से दूर रखा गया है.

वहीं ईडी की कार्रवाई के चलते विजय सिंह गुर्जर के आसपास रहने वाले परिवारजन भी भयभीत नजर आ रहे हैं. हालांकि छोकरवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच पति अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि घर में परिवार को कोई सदस्य मौजूद नहीं है. लेकिन ईडी की टीम ने पिछले 12 घंटे से घर में सर्च अभियान चला रखा है. वहीं सर्च अभियान के दौरान घर के बाहर सीआरपीएफ की हथियार बंद महिला कांस्टेबल तैनात हैं.

पढ़ें:बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव पर ED का शिकंजा, जयपुर-दौसा सहित चार शहरों में 10 ठिकानों पर छापेमारी - ED RAID

स्थानीय निवासी भयभीत: वहीं ईडी टीम के अचानक घर में सर्च अभियान चलाने से आसपास रहने वाले विजय सिंह गुर्जर के अन्य परिवारजन भी भयभीत नजर आ रहे हैं. इस दौरान ईडी की टीम ने गांव के ही सरपंच पति अशोक कुमार मीना ने ईडी की टीम से बात की. इस दौरान ईडी अधिकारियों ने बताया कि घर में सुबह 7 बजे से सर्च अभियान चला रखा है. लेकिन घर में अभी तक कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

पढ़ें:खेल किट में किया भ्रष्टाचार: बहरोड़ के पूर्व विधायक सहित 8 अधिकारियों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज - ACB ACTION IN JAIPUR

ग्रामीणों से साइन करने की कह रही ईडी टीम: सरपंच पति अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि ईडी के अधिकारी कागज पर साइन करने की बात कह रहे हैं. वहीं अधिकारी कह रहे हैं कि ग्रामीणों ने परिजनों को कहीं छुपा रखा है. ऐसे में घर के किसी सदस्य के या किसी ग्रामीण के साइन के बाद हम यहां से लौट जाएंगे. हालांकि, ईडी अधिकारियों कहने पर ग्रामीणों और अन्य परिवारजनों ने कागज पर साइन करने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details