रांची: रांची में हुए जमीन घोटाले में हर दिन चौकाने वाले खुलासा सामने आ रहे हैं. एक बार फिर ईडी ने जमीन घोटाले में सनसनी खेज खुलासा किया है. ईडी के अनुसार जेएमएम नेता अंतु तिर्की न सिर्फ अवैध तरीके से जमीन कब्जाते थे, बल्कि राजनेताओं और बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रांसफर पोस्टिंग भी करवाते थे.
जमीन विवाद पैदा कर, जमीन पर कब्जा
ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की ने अवैध तरीके से बड़गाई अंचल के अधीन आने वाली कई भूईहरी जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है. ईडी के अनुसार अंतु ने अधिकांश जमीनों को सादा पट्टा के जरिए अपने और अपने परिजनों के नाम पर कब्जाया है.
फर्जी केस करवा कर भी जमीन कब्जा
ईडी ने अपनी जांच में यह भी पाया है कि अंतू तिर्की ने नजदीक के थानों में फर्जी केस करवाकर खुद से ही जमीन में विवाद उत्पन करवाते थे, इसके बाद उस विवाद को सुलझाने और जमीन पर संबंधित पक्ष को पोजेशन दिलवाने के नाम पर भी पैसों की वसूली होती थी.
राजस्व विभाग से जुड़े अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में भागीदारी
एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया है कि बड़े राजनेताओं और अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर राजस्व विभाग में जम कर अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग भी करवाया. ईडी के रिमांड पर अंतु तिर्की ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में संलिप्तता और कमीशन वसूलने की बात कबूल भी की है. ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा एक व्हाट्सएप चैट भी ईडी ने कोर्ट में समर्पित किया है.
मैसेज में अंतू ने एक बड़े नेता को लिखा है कि फाइल सीएम हाउस भेज दी गई है. उसी चैट में उसने डिस्ट्रिक्ट लैंड एक्विजिशन अफसर रांची के तौर पर पोस्टिंग की बात भी लिखी है. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि राजस्व विभाग से जुड़े अफसरों पर अंतू तिर्की का अच्छा खासा प्रभाव था.
कई जमीन का नेचर बदल बेचे जाने का हुआ है खुलासा