धनबादः 2016 में हुए एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही ईडी ने धनबाद में बड़ी करवाई की है. घोटाले के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर स्थित आवास में ईडी ने घंटों छापेमारी की. छापेमारी के बाद आवास को ईडी ने सील कर दिया है. प्रमोद सिंह और उनके परिजनों की 1.63 करोड़ संपत्ति ईडी ने जब्त की है. अस्थाई रूप से संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल एनआरएचएम घोटाले की राशि की बंदरबांट कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि यह आवास सील और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई अस्थाई रूप से कही जा रही है.
बता दें कि की प्रमोद सिंह पर स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी होते हुए गलत तरीके से सरकारी फंड को अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खाते में मंगावने का आरोप है. ईडी इससे पहले दो बार प्रमोद सिंह के धनबाद में दो ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. उसी दौरान ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह को रांची कार्यलय में हाजिर होने को कहा भी था. एक बार फिर से सोमवार को ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह के आवास पर घंटों छापेमारी करने के बाद आवास को ही सील कर दिया.