बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन हैं आलोक मेहता, जिनके 17 ठिकानों पर सुबह-सुबह पड़ा ईडी का छापा - ED RAID ON RJD MLA PREMISES

आरजेडी विधायक आलोक मेहता के 17 ठिकानों पर एक साथ ED ने छापा मारा है. मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा है.

ED raid on RJD MLA premises
आरजेडी विधायक आलोक मेहता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खास विधायक आलोक मेहता पर ईडी ने शिकंजा कसा है. प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी विधायक आलोक मेहता के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच हो रही है और वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत कार्रवाई जी की गई है.

RJD विधायक के 17 ठिकानों पर छापा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है. आलोक मेहता के कुल 17 ठिकानों पर एक साथ ED का छापा पड़ा है.

आरजेडी विधायक आलोक मेहता पर ईडी का शिकंजा (ETV Bharat)

क्या है आरोप : वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से लोन के मामले को लेकर ED की छापेमारी हो रही है. ED की छापेमारी पटना वैशाली, उजियारपुर, हाजीपुर, कोलकाता, दिल्ली में एक साथ 17 जगह पर की जा रही है.

लालू परिवार के करीबी हैं आलोक मेहता:आलोक कुमार मेहता, लालू प्रसाद परिवार के बेहद ही करीबी माने जाते हैं. आलोक कुमार मेहता उजियारपुर से राजद के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में भूमि राजस्व एवं शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. आलोक मेहता समस्तीपुर लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में राजद ने उन्हें उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनकी हार हुई थी.

आलोक मेहता के घर पहुंची ईडी की टीम (ETV Bharat)

JDU का लालू परिवार पर निशाना:आलोक कुमार मेहता के यहां प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी पर राजनीति शुरू हो गई है. जेडीयू के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र की जननी वैशाली आज शर्मसार हुई है. वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से लोन लिए हुए मामले पर प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी की सूचना मिली है.

आलोक मेहता के घर पहुंची ईडी की टीम (ETV Bharat)

"लोकतंत्र इस पर शर्मसार होती है कि पद मिला और घोटाला शुरू हो जाता है. राजद में लालूवाद विचारधारा चलती है. तेजस्वी यादव का लालूवाद आइकॉन है. संगति का असर तो होगा ही. ED की चपेट में आये हैं. 17 जगह रेड चल रहा है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें

चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

'लालू यादव का परिवार हो या शिबू सोरेन का, सभी लुटेरे हैं', रांची में ED की छापेमारी पर सम्राट चौधरी का बयान - Samrat Choudhary Attacks Lalu

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details