बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में राइस मिल पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप, बैंक लोन से जुड़ा है मामला - ED raids in Rohtas - ED RAIDS IN ROHTAS

ED Raids In Rohtas: रोहतास में ईडी की टीम ने एक राइस मिल में छापेमारी की है.उत्तर प्रदेश के वाराणसी, इलाहाबाद के अलावा बिहार के रोहतास जिला के आकोढ़ीगोला में यह छापामारी चल रही है. जानें पूरा मामला.

रोहतास में राइस मिल पर ईडी की छापेमारी
रोहतास में राइस मिल पर ईडी की छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 4:28 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतासमें उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईडी की टाीम राइस मिल में छापेमारी करने पहुंची. बताया जाता है कि डेहरी अनुमंडल स्थित अकोढ़ीगोला में एक राइस मिल में ईडी की टीम की छापेमारी चल रही है. ईडी के दर्जन भर अधिकारी फैक्ट्री परिसर में घुसकर अंदर कागजातों को खंगाल रहे हैं.

रोहतास में राइस मिल पर ईडी की छापेमारी:मिली जानकारी के मुताबिक अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के जोरावरपुर स्थित बांक में JVL एग्रो नामक कंपनी से जुड़े परिसंपत्ति पर ED की छापामारी हुई है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी, इलाहाबाद के अलावा बिहार के रोहतास जिला के आकोढ़ीगोला में यह छापामारी चल रही है.

यूपी में भी छापा: बताया जाता है कि यह पूरा मामला बैंक लोन से जुड़ा हुआ है, जिसमें 200 करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति पर ED अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही है. अकोढ़ीगोला में स्थित झूला वनस्पति लिमिटेड एग्रो नामक यह कंपनी पहले चावल उत्पादन करती थी. साथ ही वनस्पति तेल का उत्पादन होता था, लेकिन पिछले कई वर्षों से यह उपक्रम बंद है. इस कंपनी ने किसी अन्य कारोबारी को पूरी परिसंपत्ति लीज पर दे दी है.

अधिकारी कुछ भी बोलने को नहीं तैयार: फिलहाल ईडी के अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ तौर पर मना कर रहें है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि छापेमारी के बाद कही न कही बड़े मामले का खुलासा हो सकता है. वहीं ईडी के अधिकारी पिछले कई घंटों से छापेमारी में लगे हैं. फैक्ट्री परिसर के अंदर किसी के आने जाने की साफ मनाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details