बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व MLA अरुण यादव के 3 ठिकानों पर ED की रेड

Arun Yadav ED Raid : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लालू यादव के करीबी अरुण यादव के घर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर

अरुण यादव
अरुण यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 3:03 PM IST

आराःआरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अरूण यादव के घर आज मंगलवार को ईडी की रेड पड़ी है. अरुण कुमार यादव विधायक किरण देवी के पति हैं और बालू का कारोबार करते हैं, वो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. पिछले महीने जनवरी में ही सीबीआई की टीम विधायक किरण देवी के घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस दिया था. अब ईडी का छापा उनके घर पर पड़ा है.

पूर्व एमएलए अरूण यादव के घर छापाः अरूण यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक रहे हैं. अब उनकी पत्नी किरण देवी विधायक हैं. अरूण यादव आरा के बड़े बालू कारोबारियों में से एक हैं. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है. यह रेड आरा के गड़हनी और अगिआंव स्थित विधायक के आवास और पटना में चल रही है. इससे पहले जनवरी माह में विधायक किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी.

लोगों की जुटी भीड़.

आवास पर विधायक के बेटे से पूछताछ:बताया जाता है कि पूर्व विधायक अरुण यादव के अगियांव स्थित आवास पर ईडी की 10 सदस्यीय टीम के साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं. हालांकि इस दौरान कहा जा रहा है अगियांव स्थित आवास पर ना तो विधायक किरण देवी और ना ही उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव मौजूद हैं. आवास में विधायक के बड़े बेटे पप्पू मौजूद हैं, जिनसे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

"सुबह 5 बजे ही 6 गाड़ियों से लगभग 10 से 12 के संख्या में अधिकारी यहां पहुंचे. अंदर प्रवेश करते ही मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और अधिकारी छापेमारी में जुट गए. विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव की तबीयत खराब है. इलाज के लिए पहले से ही वो लोग बाहर गए हुए हैं"- अजय यादव, विधायक के करीबी

ईटीवी भारत GFX.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहुंची ईडीःये छापेमारी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में चल रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी उन पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. बीते 20 जनवरी को सीबीआई ने अरुण यादव को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. अब ईडी की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है. आवास के अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना आवास पर भी रेड पड़ी है.

लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है मामालःयह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है, जिसमें आज ये कार्रवाई पूर्व राजद विधायक अरुण कुमार यादव के घर पर चल रही है. इस मामले में लालू यादव के परिवार के खिलाफ भी आरोप दर्ज है और मामले की जांच ईडी कर रही है. फिलहाल लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती अभी जमानत पर हैं. केस की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है.

ये भी पढ़ेंःLand For Job Scam: RJD विधायक किरण देवी और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के ठिकानों पर CBI का छापा

Last Updated : Feb 27, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details