झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाला मामला में ईडी की रेड, डिजिटल डिवाइस और मोबाइल जब्त - रांची में ईडी का छापा

ED raid in Ranchi. रांची जमीन घोटाला मामले में मंगलवार को ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, जमीन कारोबारी रमेश गोप और हिलेरियस कच्छप के यहां एक साथ छापेमारी की. छापेमारी में ईडी को कई महत्वपूर्ण डिजटल डिवाइस मिले हैं. जब्त डिजिटल डिवाइस की जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है.

ED raid in Ranchi
ED raid in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 9:14 PM IST

रांची: मंगलवार को ईडी की टीम ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के करीबी दोस्त विनोद सिंह, रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर अयोध्यापुरी में रहने वाले जमीन कारोबारी रमेश गोप और बरियातू इलाके में रहने वाले हेलिरियस कच्छप के यहां छापेमारी की. आर्किटेक्ट विनोद के यहां ईडी ने दूसरी बार छापेमारी की है. ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह आठ बजे एक साथ तीनों के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में जमीन कारेाबारी रमेश गोप और हिलेरियस कच्छप के यहां से मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं. वहीं दोनों के यहां से जमीन में निवेश संबंधी कई दस्तावेज और जमीन से जुड़े कागजात भी ईडी ने जब्त किए हैं.

रमेश और हिलेरियस को भेजा जायगा समन

रमेश और हिलेरियस के यहां ईडी की टीम लगभग 7 घंटे तक रही. ईडी अब दोनों जमीन कारोबारियों को समन कर आगे की पूछताछ में बुलाएगी. वहीं उनके मोबाइल का डाटा भी रिट्रिव कराया जाएगा. ईडी ने दोनों जमीन कारोबारियों को कहा है कि वह अपनी और अपने आश्रितों की चल-अचल संपत्ति की पूरी जानकारी ईडी को जल्द सौंपे.

विनोद के यहां दूसरी बार हुई छापेमारी

गौरतलब है कि रांची जमीन घोटाले में बड़गाई की 8.46 एकड़ जमीन को अवैध तरीके से कब्जे में लेने के साथ-साथ कई अन्य जमीनों के विषय में ईडी को जानकारी मिली थी. विनोद सिंह के यहां ईडी ने पहले अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में छापेमारी की थी. अब जमीन घोटाले में उनके ठिकानें पर छापेमारी के बाद स्पष्ट हो गया है कि ईडी उन्हें इस केस में भी आरोपी बनाएगी.

भानु प्रताप से भी रहा है रमेश का कनेक्शन

रमेश गोप के बारे में एजेंसियों को जानकारी मिली है कि उसका कनेक्शन बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से भी रहा है. बड़गाई जमीन को कब्जाने में भी रमेश गोप की भूमिका सामने आयी है. रांची में भानु के संपर्क से कई अन्य जमीनों पर भी रमेश गोप ने काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details