पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को कहते थे कि वह डरे नहीं. डरो मत का नारा देने वाले राहुल गांधी क्यों डरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए राहुल गांधी इस तरह का बयान देते हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा, अगर राहुल गांधी पाक साफ हैं तो फिर उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
मीडिया में बने रहने के लिए बयान: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सदन में जिस तरह का बयान राहुल गांधी आजकल दे रहे हैं वह मीडिया में बने रहने के लिए ही दे रहे हैं. जो राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर डरो मत का नारा देते थे, वह सदन में जिस तरह बोल रहे हैं उस से सब कुछ साफ होते दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अभी उनकी जरूरत वायनाड के लोगों को है, जो कि डरे हुए हैं. राहुल गांधी वहां पर जाएं उनकी जो समस्या है, उनको सुनें और उन्हें समझाए. उन्हें कहीं से भी कोई डरने की जरूरत नहीं है.
"अगर राहुल गांधी पाक साफ हैं तो फिर उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. मीडिया में बने रहने के लिए राहुल गांधी इस तरह का बयान देते हैं."- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी
श्रवण कुमार ने दी राहुल को सलाहः मंत्री श्रवण कुमार ने भी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह बड़े नेता हैं उनको डरना नहीं चाहिए. वो क्या कह रहे हैं ये उन्हें भी पता नहीं है. राज्य सरकार के बिहार में बढ़े रिजर्वेशन के कोटा को नवमी अनुसूची में डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय का निर्देश आया था उसके बाद हम लोग सुप्रीम कोर्ट गये हैं. हमें पुरी आशा है कि जनता का अहित नहीं होगा. हम लोग सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे.