झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित 6 लोगों को ईडी का समन, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को भी बुलाया - ED issues summons to three people

ED issues summons to 6 people. ईडी ने अंबा प्रसाद सहित 6 को समन किया है. इसमें अंबा के पिता योगेंद्र साव और अंकित राज के अलावा हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक पिंटू को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है. इन्हें 18, 19, 20 को बुलाया गया है.

ED issues summons to three people
ED issues summons to three people

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 10:23 PM IST

रांची:अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव और हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक पिंटू सहित 6 लोगों को ईडी ने समन जारी कर एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव, प्रीति कुमार और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा को समन जारी किया है.

18, 19 और 20 मार्च को बुलाया गया

ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को 18 मार्च, रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च और सीनियर आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को 20 मार्च को समन कर दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. जमीन घोटाले और अवैध खनन मामले में तीनों से ईडी पूछताछ करेगी.

जमीन मामले में प्रीति को, खनन घोटाले पिंटू और डीएसपी को बुलाया

ईडी ने रांची जमीन घोटाले से जुड़े केस में राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार को समन भेजा है, वहीं साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े केस में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को समन किया गया है.

12 जनवरी को हुई थी प्रीति से पूछताछ, ईडी ने दस दिन में मांगा था संपत्ति का विवरण

झारखंड सरकार के सीनियर आईएएस अधिकारी अविनाश की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी ने 12 जनवरी को रांची जोनल आफिस में तकरीबन छह घंटे पूछताछ की थी. ईडी ने बर्लिन अस्पताल के सर्वे में सरकारी जमीन का अवैध कब्जा पाया था 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी, तब उसके यहां से कई जमीन के कागजात बरामद किए गए थे. भानु के यहां से ही प्रीति कुमार के जमीन के दस्तावेज मिले थे. इसके बाद ईडी ने उनके बर्लिन अस्पताल की जमीन की जानकारी बड़गाई अंचल से मांगी थी. ईडी ने अस्पताल का सर्वे दिसंबर महीनें में कराया था, तब तकरीबन आठ कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आयी थी.

पिंटू और प्रमोद मिश्रा से भी पूर्व में हुई है पूछताछ

पिछले महीने साहिबगंज के नींबू पहाड़ में अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में सीबीआई जांच पर लगी रोक हटने का असर ईडी की जांच पर भी पड़ा है. हाईकोर्ट के द्वारा सीबीआई की जांच पर रोक के कारण ईडी भी अपने केस में संदिग्धों से पूछताछ नहीं कर पा रही थी. इस मामले में हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद ईडी अब जांच में एक्टिव हो गई है.

ईडी इस केस में अब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को नए सिरे से पूछताछ के लिए समन किया है. इससे पूर्व भी पिंटू से ईडी दो बार पूछताछ कर चुकी है. वहीं, प्रमोद मिश्रा साहिबगंज में डीएसपी रहते हुए अवैध खनन के मामले में ईडी के रडार पर आए थे. धुर्वा थाने में ईडी के गवाह विजय हांसदा से जुड़े केस में जिसमें ईडी के अफसरों को आरोपी बनाया गया था, उस केस का अनुसंधान भी प्रमोद मिश्रा कर रहे हैं. प्रमोद मिश्रा से ईडी पूर्व में दो बार पूछताछ कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन मामले में ईडी अफसरों और मीडिया संस्थानों को रांची पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

अंबा प्रसाद के यहां ईडी की रेड में सैकड़ों डीड मिलने की कही जा रही बात, बैंक के दर्जनों फर्जी स्टांप बरामद होने की भी सूचना

रांची में आदिवासी संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुआ अन्याय

रेड के बाद विधायक अंबा प्रसाद का इल्जाम, राजनीतिक वजहों से ईडी कर रही परेशान

Last Updated : Mar 14, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details