रांची:अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव और हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक पिंटू सहित 6 लोगों को ईडी ने समन जारी कर एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव, प्रीति कुमार और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा को समन जारी किया है.
18, 19 और 20 मार्च को बुलाया गया
ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को 18 मार्च, रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च और सीनियर आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को 20 मार्च को समन कर दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. जमीन घोटाले और अवैध खनन मामले में तीनों से ईडी पूछताछ करेगी.
जमीन मामले में प्रीति को, खनन घोटाले पिंटू और डीएसपी को बुलाया
ईडी ने रांची जमीन घोटाले से जुड़े केस में राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार को समन भेजा है, वहीं साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े केस में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को समन किया गया है.
12 जनवरी को हुई थी प्रीति से पूछताछ, ईडी ने दस दिन में मांगा था संपत्ति का विवरण
झारखंड सरकार के सीनियर आईएएस अधिकारी अविनाश की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी ने 12 जनवरी को रांची जोनल आफिस में तकरीबन छह घंटे पूछताछ की थी. ईडी ने बर्लिन अस्पताल के सर्वे में सरकारी जमीन का अवैध कब्जा पाया था 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी, तब उसके यहां से कई जमीन के कागजात बरामद किए गए थे. भानु के यहां से ही प्रीति कुमार के जमीन के दस्तावेज मिले थे. इसके बाद ईडी ने उनके बर्लिन अस्पताल की जमीन की जानकारी बड़गाई अंचल से मांगी थी. ईडी ने अस्पताल का सर्वे दिसंबर महीनें में कराया था, तब तकरीबन आठ कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आयी थी.
पिंटू और प्रमोद मिश्रा से भी पूर्व में हुई है पूछताछ