जयपुर.राजधानी जयपुर के योजना भवन के बेसमेंट में सोना और नकदी मिलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय के समक्ष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दायर की है. न्यायालय ने 21 मार्च 2024 को अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया है. योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सोना और नगदी मिलने के मामले में ईडी ने निलंबित जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को 9 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक 19 मई 2023 को जयपुर में योजना भवन स्थित डीओआईटी के बेसमेंट में रखी अलमारी में 2.31 करोड़ रुपए नकदी और 1 किलो सोना मिला था. इसके बाद पुलिस ने जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में वेद प्रकाश यादव ने सोना और नकदी अपना होना स्वीकार किया था. इसके बाद एसीबी ने वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में सरकार ने वेद प्रकाश को निलंबित भी कर दिया था.