जयपुर. हर घर तक नल से जल पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में ईडी ने चौथी गिरफ्तारी की है. अब इस मामले में कारोबारी संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर ईडी ने चार दिन की रिमांड पर लिया है. उससे घोटाले में धन के अवैध लेनदेन को लेकर पूछताछ की जा रही है. संजय बड़ाया की गिरफ्तारी के बाद पूर्व पीएचईडी मंत्री डॉ. महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. महेश जोशी को भी ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
ईडी के अधिकृत सूत्रों के अनुसार संजय बड़ाया को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और जल जीवन मिशन घोटाले में बड़ी मात्रा में धन के अवैध लेनदेन को लेकर पूछताछ की गई थी. इसके बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश कर बड़ाया को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है. आरोप है कि पीएचईडी में टेंडर दिलवाने के लिए बड़ाया ने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी. अब ईडी ने बड़ाया को धनशोधन निवारण कानून के तहत गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें -जल जीवन मिशन घोटाला : पूर्व मंत्री जोशी का करीबी कारोबारी हिरासत में, गिरफ्तारी संभव - ED Action
जल जीवन मिशन में यह चौथी गिरफ्तारी :जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बड़ाया के रूप में यह चौथी गिरफ्तारी है. इस मामले में सबसे पहले पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद ठेकेदार पदमचंद जैन और उसके रिश्तेदार महेश मित्तल की ईडी ने गिरफ्तारी की थी. पदमचंद और महेश मित्तल पर फर्जी प्रमाण पत्र से टेंडर हासिल करने के साथ ही भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के आरोप हैं.
ईडी ने जब्त किया था 1 किलो सोना, 2.5 करोड़ नकद : जल जीवन मिशन में घोटाले और अवैध रूप से धन के लेनदेन को लेकर ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है. विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2023 में ईडी ने जयपुर सहित कई शहरों में छापेमारी की थी. इस कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से ईडी ने 2.50 करोड़ की नकदी और एक किलो सोना जब्त किया था. इसके अलावा बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज भी मिले थे. इन्हीं के आधार पर अब तक चार लोगों को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है.
पूर्व मंत्री महेश जोशी तक पहुंची थी जांच :ईडी ने इस मामले में पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के घर पर भी तलाशी ली थी. इसके अलावा महेश मित्तल, संजय बड़ाया, कल्याण सिंह कविया, विशाल सक्सेना, मायालाल सैनी, पदमचंद जैन, सुरेश शर्मा और अभिताभ कौशिक के ठिकानों पर भी तलाशी ली थी. जांच और पूछताछ के बाद ईडी ने महेश जोशी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था. हालांकि, वे ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. संजय बड़ाया महेश जोशी का करीबी है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के बाद महेश जोशी की चिंता भी बढ़ सकती है.