लखनऊ : यूनियन बैंक से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गाजियाबाद के बिल्डर राजीव त्यागी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. ठगी के मामले में जांच कर रही ईडी ने सबूतों के आधार पर बिल्डर को पकड़ लिया. कोर्ट ने त्यागी की सात दिनों की पुलिस कस्टडी दी है. एजेंसी ने 23 सितंबर को बिल्डर राजीव त्यागी व उसके बेटों की 14.89 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं. साईं कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स के डायरेक्टर राजीव त्यागी के बेटे अर्मत्य राज त्यागी व कनिष्क राज त्यागी भी अलग-अलग फर्मों के संचालक हैं. इनमें दो कंपनियां शामिल हैं.
लोन के लिए गिरवी संपत्तियों के दस्तावेजों का किया प्रयोग :दरअसल, साईं कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स व उसकी सहयोगी फर्मों द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 22.20 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था. जिसे कंपनी ने चुकाया नहीं था. ईडी की जांच में सामने आया कि राजीव त्यागी अपनी पत्नी मीनू त्यागी के नाम से साईं कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स चला रहे थे. मीनू कंपनी में पार्टनर थीं. आरोपियों ने यूनियन बैंक से करोड़ों रुपये का ऋण लेने के लिए अपनी पहले से ही यूको बैंक में गिरवी रखी जमीनों के दस्तावेजों का प्रयोग किया था.