बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में ED और IT की व्यवसायी के ठिकानों पर रेड, कई प्रॉपर्टी के कागजातों का पता चला

बिहार के मोतिहारी में व्यवसायी रमाशंकर के शहर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. टीम में ईडी और इनकम टैक्स विभाग के अफसर भी शामिल थे. जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आया इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

मोतिहारी में ईडी और आईटी का छापा
मोतिहारी में ईडी और आईटी का छापा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 9:32 PM IST

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल के रहने वाले एक व्यवसायी के यहां इडी और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारियों ने एक साथ व्यवसायी के कई ठिकानों पर छापेमारी की और कागजातों की जांच की. सुबह से शुरु हुई रेड शाम तक जारी रही. हालांकि, अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.

मोतिहारी में ईडी और आईटी का छापा: मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल हांडी बाजार के रहने वाले रामाशंकर प्रसाद के यहां प्राइवेट नंबर की कई गाड़ियों से ED और IT के अधिकारियों की टीम पटना से पहुंची. जिनके सहयोग के लिए स्थानीय थाना की टीम भी साथ थी.

व्यवसायी के कई ठिकानों पर रेड : अधिकारियों की टीम ने रामाशंकर प्रसाद के घर के सभी लोगों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया. फिर घर के अंदर के लोगों को बाहर जाने और बाहर के लोग को अंदर आने से रोक दिया. अधिकारियों की टीम ने घर में तलाशी के दौरान कई कागजातों की जांच की और घर के लोगों से पूछताछ की. अधिकारियों की टीम ने व्यवसायी रामाशंकर प्रसाद के हांडी बाजार और नागा रोड के आवास सहित कई जगहों पर एक साथ छापा मारा.

बरामदगी को लेकर ईडी-आईटी ने नहीं दी जानकारी: रामाशंकर प्रसाद के यहां से कई जमीन के दस्तावेज और प्रॉपर्टी के एग्रीमेंट के कागज बरामद होने की जानकारी मिली है. अधिकारियों की टीम छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. इसके अलावा अभी क्या कुछ उनके घर से बरामद हुआ है जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की ओर से जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details