बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पूर्वी रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच, यहां देखें पूरी लिस्ट - Extra Coaches In Express Trains

Eastern Railway Added Extra Coaches: पूर्वी रेलवे ने यात्रियों के लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. अब यात्रियों सफर करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Eastern Railway Added Extra Coaches
एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 2:19 PM IST

मुंगेर: इन दिनों लगातार ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है. जिसे लेकर ट्रेनों में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, सेकेंड क्लास सीटिंग और स्लीपर क्लास के कोचों को स्थायी रूप से बढ़ाकर अतिरिक्त 1500 बर्थ और 200 सीटें दी जा रही हैं. उच्च यात्री मांग को को लेकर पूर्वी रेलवे ने मई 2024 के दौरान लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी रूप से विभिन्न श्रेणियों के कोचों को बढ़ाया है. बेहतर सुविधाएं और सेवाएं पर जोड़ दिया जा रहा है. पूर्वी रेलवे ने यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई पहल की है.

कोचों की स्थायी वृद्धि की लिस्ट: एक एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस, 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस और 13071/13172 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी-2 टियर कोच, 13071/13172 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस.

कोलकाता-बालुरघाट एक्सप्रेस: एक एसी-3 टियर कोच के साथ 12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस, 13415/13416 मालदा टाउन-पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस और 13161/13162 कोलकाता-बालुरघाट-कोलकाता एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच लगाया गया है. 13415/13416 मालदा टाउन-पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में दो स्लीपर क्लास कोच, 13161/13162 कोलकाता- बालुरघाट-कोलकाता एक्सप्रेस. एक द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच 13103/13104 सियालदह-लालगोला-सियालदह भागीरथी एक्सप्रेस में जोड़ा गया है.

अस्थायी रूप से बढ़ाए गए 272 कोच: इसके अलावा बीजी सीजन को संभालने और यात्रियों की जरूरतों को बिना किसी व्यवधान के पूरा करने के लिए भी पहल की गई है. विभिन्न ट्रेनों में कुल 272 कोच अस्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं. विस्तार के अलावा, पूर्वी रेलवे ने मई 2024 में 13147/13148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह उत्तरबंगा एक्सप्रेस के 2 रेक को आईसीएफ से एलएचबी कोच में परिवर्तित किया है. इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करना है.

यात्रियों की बढ़ती आवश्यकताओं पर नजर:पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है. यात्रियों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रतिबद्धता जारी है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बर्थ और सीटें उत्पन्न करके, सभी के लिए बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है. उनकी पूरी कोशिश है यात्रियों को अधिक उपलब्धता और आराम प्रदान करना है.

पढ़ें-वाराणसी से रांची जा रही आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में गूंजी किलकारी, कैमूर में महिला ने दिया बेटे को जन्म - Child Born In Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details