दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 54.37% मतदान, BJP के हर्ष मल्होत्रा और AAP के कुलदीप कुमार के बीच मुकाबला - Voting on East Delhi Seat - VOTING ON EAST DELHI SEAT

Voting on East Delhi Seat: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई. पूर्वी दिल्ली में 54.37% वोटिंग हुई. दोपहर 3 बजे तक पूर्वी दिल्ली में 44.70 फीसदी मतदान हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 10:36 AM IST

Updated : May 25, 2024, 9:02 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने मंडावली में अपने परिवार के साथ मतदान किया. वोटिंग के बाद कुलदीप कुमार ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं की लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकले और मतदान करें. उन्होंने कहा कि मतदान में आम आदमी पार्टी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मतदाताओं में जोश है. जिससे साफ है कि मतदाता आम आदमी पार्टी को वोट कर रहे हैं. दिल्ली की सभी सात सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी."

East Delhi Lok Sabha Seat Voting Updates

शाम 5 बजे तक 53.69% मतदान हुआ है. कुछ पोलिंग सेंटर्स पर अभी वोटरों की लंबी कतार है.

दोपहर तीन बजे तक 44.70% मतदान हुआ है. शाम के वक्त लोगों की भीड़ पोलिंग बूथ पर आ सकती है.

दोपहर 1 बजे तक पूर्वी दिल्ली में 34.24 फिसदी मतदान होने की खबर है. वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

सुबह 11 बजे तक पूर्वी दिल्ली में 24.41 फिसदी मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक पूर्वी दिल्ली में 8.82 फिसदी मतदान हुआ.

वोटर्स का गुणा-गणित (ETV Bharat Graphics)

BJP और AAP के बीच यहां कांटे की टक्कर:पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पिछली बार 2019 के चुनाव में गौतम गंभीर के खाते में गई. वो बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे थे. इस बार उनके चुनाव न लड़ने से इंडिया गठबंधन भी मुकाबले में आ गया है. इतिहास की बात करें तो इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का ही दबदबा रहा है. दोनों पार्टियों के बीच यहां पर कांटे की टक्कर रही है.

यह भी पढ़ें-एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, कल होना है मतदान

2019 का रिजल्ट:2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराया था. गंभीर को कुल 6,95,109 वोट मिले थे तो लवली को 3,04,718 वोट मिले थे. यानी गंभीर ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

जानिए, पूर्वी दिल्ली सीट के बारे में

  • पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट 1966 में अस्तित्व में आई.
  • यहां पर पहला चुनाव 1967 में हुआ. भारतीय जनसंघ के हरदयाल देवगन ने जीत हासिल की.
  • उन्होंने कांग्रेस के बी मोहन को हराया.
  • 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जीत दर्ज की. एचकेएल भगत सांसद बने.
  • 1980 के चुनाव में एचकेएल ने फिर जीत हासिल की.
  • 1984 के चुनाव में एक बार फिर बाजी कांग्रेस के हाथ लगी.
  • 1989 में यहां से एचकेएल भगत ने फिर से जीत हासिल हुए करते हुए निर्दलीय चांद राम को हरा दिया.
  • इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही बराबर जीत मिलती रही है.

वोटर्स का गुणा-गणित:2019 के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 18,29,578 वोटर्स थे. इसमें से 10 लाख 23 हजार पुरुष और 8 लाख 6 हजार महिला वोटर्स थीं. पूर्वी दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स की संख्या 18.9 प्रतिशत, एससी वोटर्स की संख्या 15.43 प्रतिशत, सिख 2.92 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली में वोट‍िंग को लेकर तैयारि‍यां पूरी, चुनाव अध‍िकार‍ियों को सौंपी गई EVM और वीवीपैट

Last Updated : May 25, 2024, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details