मोतिहारी :बिहार में छठे चरण के तहत कुछ 6 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर भी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. यहां शाम 6 बजे तक 57.30 % वोटिंग हुई है. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के राधामोहन सिंह और महागठबंधन से वीआईपी के राजेश कुशवाहा के बीच है.
East Champaran Lok Sabha Seat Voting Updates:
- शाम 6 बजे वोटिंग खत्म, 57.30 % हुई मतदान
- शाम 5 बजे तक 55.78 फीसदी मतदान
- दोपहर 3 बजे तक 46.71 फीसदी मतदान
- दिन में 1 बजे तक 37.57 फीसदी मतदान
- मोतिहारी में बीएलओ की लापरवाही, जिंदा व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से गायब.
- मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा बुजुर्ग लौटा वापस
- संग्रामपुर प्रखंड के दुबे टोला गांव के चंदेश्वर दुबे का नाम मतदाता सूची से गायब
- केसरिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 33 पर दिव्यांग व्यक्ति को व्हील चेयर पर बिठाकर वोट दिलाने के लिए ले जाते कर्मी.
- बूथ संख्या 123 और 124 कॉपरेटिव बैंक बूथ पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार
- पूर्वी चंपारण में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
12 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य :पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनकी किस्मत आज ईवीएम में लॉक हो जाएगी. देखना वाकई दिलचस्प होगा कि लगातार जीत हासिल कर रहे राधामोहन सिंह पर लोग अपना प्यार न्योछावर करेंगे या फिर वीआईपी के राजेश कुशवाहा बाजी मार जाएंगे.
1743 मतदान केंद्रों पर वोटिंग : पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन लोकसभा क्षेत्र में कुल 1743 मतदान केंद्र हैं. जिन मतदान केंद्रों पर कुल 17 लाख 90 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 9 लाख 40 हजार 101 पुरुष और 8 लाख 50 हजार 639 महिला के अलावा 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.