कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने-अपने घरों से भी बाहर निकल गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 आंकी गई है और दो बार यह भूकंप के झटके आए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी शिमला के मुताबिक भूकंप का केंद्र मंडी रहा, लेकिन साथ लगते जिला बिलासपुर और कुल्लू में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं.
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप की जमीन के भीतर गहराई करीब 5 किलोमीटर तक रही. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान होने की सूचना नहीं है. सुबह जब लोग अपने घरों में सोए हुए थे कि तभी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद लोग तुरंत अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. वहीं, सोमवार को भी दोपहर 1:00 बजे लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता भी 3.2 आंकी गई थी और लाहौल स्पीति में तीन बार यह महसूस किया गया.