नई टेक्नोलॉजी के दौर में मिट्टी के बर्तन बचा रहे अपना अस्तित्व. विकासनगर: आधुनिकता की इस दौड़ में जहां प्रत्येक क्षेत्र में नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, तो वहीं इस दौड़ में मिट्टी के बर्तनों का जलवा भी बरकरार है. मिट्टी के बर्तन बनाना हजारों वर्ष से भारत में एक महत्वपूर्ण कला रही है. यह अपनी सांस्कृतिक कला और परंपराओं को जोड़े हुए हैं.
आधुनिकता की दौड़ में अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद पारंपरिक मिट्टी के बर्तन बनाने की प्रथाएं आधुनिकता कि दौड़ में भी मौजूद हैं. इससे भारत की मिट्टी की बर्तन संस्कृति इसकी कलात्मक विरासत का एक जीवंत और अभिन्न अंग बन गई है. अनूठी शैलियों और तकनीक से उपयोगी बर्तन एवं सजावटी सामान कुशल शिल्प कौशल और कलात्मक प्रतिभा को दर्शाती है. भारतीय रीति रिवाज और त्यौहारों में मिट्टी के बर्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. चाहे वह दीवाली के दौरान जलाए जाने वाले मिट्टी के दीपक हों या अन्य चित्रित बर्तन हों, यह हजारों कारीगरों को आजीविका का साधन प्रदान करते हैं. स्थानीय व्यापार और पर्यटन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. दैनिक जीवन में मिट्टी के बर्तनों का महत्वपूर्ण स्थान है.
मॉडर्न लुक ने मिट्टी के बर्तनों का बाजार बढ़ाया विकासनगर में मिट्टी के बर्तनों के व्यापारी गुमान सिंह का कहना है कि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं. पिछले साल थोड़ा मार्जिन कम था. माल कम बिक्री हुआ था. इस बार अधिक बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. इस समय मिट्टी के बर्तन का सभी स्टॉक है. मिट्टी से बने कैंपर, घड़े, मिट्टी का तवा, गमले और रंगीन वाले मटके, पानी की बोतल और गिलास उपलब्ध हैं. आजकल मिट्टी का कुकर और कढ़ाई भी आ गई है.
गर्मी में निकल आए मिट्टी के बर्तन गुमान सिंह ने बताया कि, उनके पास दही जमाने के बर्तन, चाय पीने के हुंडे और कटोरी जैसे आइटम हैं. इनको विकासनगर बाजार हरबर्टपुर में कुछ दुकानदारों के यहां से लेकर आया जाता है और आगे जाकर अपना सेल करते हैं. पछुवादून के गांवों में कुम्हार इन मिट्टी के कुछ आइटम बनाते हैं. उनसे खरीदारी की जाती हैं. गुमान सिंह ने आगे बताया कि पास अपना एक कारीगर भी है. जयपाल सिंह इस माल को बनाते हैं. वो यहां बाजार में बिक्री करते हैं. कुछ माल अन्य स्थानों से भी मंगाया जाता है. गुमान सिंह बताते हैं कि मिट्टी से बने अनेकों आइटम्स की डिमांड तो बढ़ रही है, लेकिन महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. इस कारण से ग्राहकों को संतुष्ट करना कठिन हो जाता है. इस वजह से खरीदने में दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें:कुम्हारों के बीच पहुंचे सीएम धामी, वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश, शनि मंदिर में जलाए दीये