हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू की खेग्सू मंडी में पहुंचा टाइडमैन सेब, इतने मिले दाम - himachal Apple Season - HIMACHAL APPLE SEASON

हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है. सेब की अर्ली वैरायटी मंडियों में पहुंचना शुरू हो चुकी है. कुल्लू की खेग्सू फल मंडी में सेब की पहली खेप में 20 किलो वाली पैकिंग की पेटियां पहुंची. इस बार सारा सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही मंडी पहुंच रहा है.

कुल्लू में टाइडमैन सेब की धमाकेदार एंट्री
कुल्लू में टाइडमैन सेब की धमाकेदार एंट्री (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 5:10 PM IST

कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिला की खेग्सू फल सब्जी मंडी में अर्ली वैरायटी सेब टाइडमैन ने धमाकेदार दस्तक दी है. फल मंडी में सेब की पहली खेप में 20 किलो वाली पैकिंग की पेटियां पहुंची. शुरूआत में 1200 रुपये प्रति पेटी बिकी. टाइडमैन की एंट्री के साथ ही कुल्लू जिला में सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. जिला कुल्लू के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में टाइडमैन की पैदावार होती है. सेब की अन्य किस्मों के मुकाबले यह सबसे पहले तैयार हो जाता है. ऐसे में 1200 रुपये प्रति पेटी बिकना बागवानों के लिए राहत भरा है और खेग्सू फल मंडी में कुछ दिन में सेब सीजन रफ्तार पकड़ लेगा.

मंडी में सेब के अलावा नाशपाती और चेरी के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं. यह सब की सभी पेटियां मंडी में यूनिवर्सल कार्टन में ही आईं. खेगसु फल सब्जी मंडी में शॉप नंबर छह में 30 पेटी सेब यूनिवर्सल कार्टन में लाया गया था. इस दौरान 20 किलो की एक पेटी को 1100 से 1400 रुपये तक दाम मिले. दुकान संचालक राकेश वर्मा ने बताया कि अभी मंडी में टाइडमैन सेब ही पहुंच रहा है. जल्द खेग्सू मंडी में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा. हालांकि सेब अभी गुणवत्ता के अनुसार सही नहीं आ रहा है. देखा देखी में बागवान सेब का समय से पहले तूड़ान करते हैं, जिस कारण मंडी में दाम में गिरावट आ जाती है. इसलिए बागवानों से आग्रह है कि जब भी सेब का तूड़ान करें उससे पूरी तरह से तैयार होने दें.

रेड जून की खेप पहुंचना भी शुरू

इसके अलावा मंडी में अर्ली वैरायटी रेड जून सेब की खेप भी पहुंचना शुरू हो गई है. नाशपाती के सीजन ने भी रफ्तार पकड़ ली है. वही, आढ़ती राकेश वर्मा ने बताया कि खेग्सू मंडी में रोजाना नाशपती पहुंच रही है. शुक्रवार को ए ग्रेड मोटी डंडी नाशपाती के दाम में 100 रुपये की गिरावट आई है. मंडी में नाशपाती 1000 से 1400 रुपये तक बिक रही है.

कुल्लू लाहुल स्पीति एपीएमसी सचिव शगून सूद ने कहा 'जिला कुल्लू की मंडियों में अर्ली वैरायटी सेब पहुंचना शुरू हो गया है. इस बार बागवानों को अच्छे दाम मिल सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इस बार यूनिवर्सल कार्टन में ही सेब बेचा जाएगा'

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश, आज से फिर सक्रिय होगा मानसून...भारी बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details