उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों की लाइफ लाइन KMOU की बसों में अब ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - KMOU bus E ticketing system - KMOU BUS E TICKETING SYSTEM

कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स (Kumaon Motors Owners) यानी केएमयू में नई व्यवस्था होने जा रही है. जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा. ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू होने से बस परिचालक मनमाना किरााय भी नहीं वसूल सकेंगे.

Kumaon Motors Honors buses
कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स की बसें (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 3:29 PM IST

Updated : May 21, 2024, 4:21 PM IST

KMOU की बसों में अब ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू (वीडियो- ईटीवी भारत)

हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल के पहाड़ों पर यातायात साधन के लाइफ लाइन कहे जाने वाली कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन यानी KMOU की बसों में यात्रियों के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. KMOU परिचालक अब यात्रियों को मैनुअल टिकट देने के बजाय ई-टिकट उपलब्ध कराएंगे. जिससे यात्रा करने वाली यात्रियों का डाटा भी रखा जा सके.

संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि यात्रियों की शिकायत मिल रही थी कि बस संचालकों द्वारा मनमाने रेट लिए जा रहे हैं. इसके बाद बस यूनियन के लोगों के साथ बैठक करते हुए सिटी और KMOU बस संचालकों को निर्देशित किया गया था कि वह अपने बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू करें. जिसके लिए उन्हें 3 महीने का समय भी दिया गया है. अब यात्रियों की सुविधाओं को देखकर ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है.

हालांकि इसे पूरी तरह लागू करने में अभी थोड़ा समय जरूर लगेगा. जल्द ही व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी, जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि कुछ बस संचालकों द्वारा ई-टिकट काटे जा रहे हैं, जल्द अन्य बसों में व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि बेहतर परिवहन व्यवस्था और यात्रियों के सुरक्षा और हितों की दृष्टि के चलते यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ई-टिकट के माध्यम से पता चल सकेगा कि यात्री कहां से बैठा और कहां पर उतरा और उसने कितने किलोमीटर की यात्रा की और उसे कितना रुपया लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी तरह से पारदर्शिता मिलेगी. साथ ही सड़क हादसा होने के दौरान यात्रियों की पहचान भी हो सकेगी.

पढ़ें-KMOU व GMOU की बसों का टैक्स हुआ एक चौथाई, यात्रियों को किराए में मिलेगी राहत

Last Updated : May 21, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details