दुर्ग: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है. चोरों के खिलाफ पुलिस ने बाकायदा एक टीम का भी गठन किया है. पुलिस की टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. शनिवार को पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों लोग पुराने बदमाश हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों लोग चोरी की वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके हैं.
पकड़े गए ई रिक्शा चोर:बीते दिनों ई रिक्शा चलाने वाले ने अपनी ई रिक्शा चोरी की शिकायत खुर्सीपार में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के लोगों पर नजर रखनी शुरु कर दी. इसी कड़ी में दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा. पकड़े गए चोरों से जब सख्ती बरती गई तो वो टूट गए. चोरों ने बताया कि वो चोरी की वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके हैं. पकड़े गए लोगों के पास से चोरी का सात लाख का माल भी बरामद हुआ है. बरामद सामानों में गहने और जेवरात शामिल हैं.