छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग से पकड़े गए ई रिक्शा के चोर, पुलिस की कड़ाई में खुल गए पुराने गुनाह के राज - E RICKSHAW STOLEN FROM KHURSIPAR

पुलिस ने चोरी के केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. चोरों ने जब मुंह खोला तो पुराने राज से भी पर्दा उठ गया.

E rickshaw stolen from Khursipar
खुल गए पुराने गुनाह के राज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 7:18 PM IST

दुर्ग: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है. चोरों के खिलाफ पुलिस ने बाकायदा एक टीम का भी गठन किया है. पुलिस की टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. शनिवार को पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों लोग पुराने बदमाश हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों लोग चोरी की वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके हैं.

पकड़े गए ई रिक्शा चोर:बीते दिनों ई रिक्शा चलाने वाले ने अपनी ई रिक्शा चोरी की शिकायत खुर्सीपार में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के लोगों पर नजर रखनी शुरु कर दी. इसी कड़ी में दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा. पकड़े गए चोरों से जब सख्ती बरती गई तो वो टूट गए. चोरों ने बताया कि वो चोरी की वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके हैं. पकड़े गए लोगों के पास से चोरी का सात लाख का माल भी बरामद हुआ है. बरामद सामानों में गहने और जेवरात शामिल हैं.

खुल गए पुराने गुनाह के राज (ETV Bharat)

पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं. चोरों की निशानदेही पर साढ़े सात लाख का चोरी का माल भी बरामद हुआ है. :सुखनंदर राठौर, एएसपी

खुर्सीपार में हुई थी वारदात: पीड़ित हरेकृष्णा ने बताया कि वो 16 नवंबर के दिन अपनी ई रिक्शा को अपने घर के आगे पार्क कर सो गया. सुबह जब चार बजे उसकी नींद खुली तो गाड़ी वहां पर नहीं मिली. पुलिस ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरु किए. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की मिराज आलम के बास एक ई रिक्शा है जो उसकी नहीं है. पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए मिराज को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी शांता राव के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

मंदिर से देवी मूर्ति की चोरी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
ओडिशा के संबलपुर से मिला महासमुंद के दंपत्ति का चोरी हुआ बच्चा
भिलाई में सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर चोर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details