राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घना में ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत, दो पर्यटक घायल, ट्रक को बचाने के दौरान हुआ हादसा - KEOLADEO NATIONAL PARK BHARATPUR

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 'घना' में पर्यटकों से भरा ई-रिक्शा पलट गया, जिससे उसके चालक की मौत हो गई. दो पर्यटक घायल हो गए.

Keoladeo National Park  Bharatpur
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Etv Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 4:48 PM IST

भरतपुर: प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 'घना' में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पर्यटकों से भरा ई-रिक्शा पलट गया. इस हादसे में रिक्शाचालक की मौत हो गई, जबकि गुड़गांव के दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घना प्रशासन का दावा है कि हिरण को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसा घना में सड़क निर्माण के लिए सामग्री ले जा रहे ट्रक को बचाने के दौरान हुआ. उद्यान प्रशासन की ओर से पीक पर्यटन सीजन में घना में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि इन दिनों सर्दियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक घना पहुंच रहे हैं.

घना के निदेशक मानस सिंह ने बताया कि हादसे में ई-रिक्शा चालक साजन सिंह (74) की मौत हो गई, जो बी नारायण गेट, भरतपुर के निवासी था. साजन पिछले 35 वर्षों से रिक्शा चला रहे थे. उनके सभी 6 बच्चों का विवाह हो चुका है. दुर्घटनाग्रस्त रिक्शा में गुड़गांव से आए सात पर्यटकों के दल के चार लोग सवार थे. इनमें परमीत (45) को पैर में फ्रैक्चर और हाथ में चोटें आई हैं, जबकि मोनिका (40) की उंगली में चोट लगी है. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें: फलोदी में कुरजां की मौत के बाद केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बर्ड फ्लू अलर्ट, निगरानी तेज

निदेशक मानस सिंह ने बताया कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह चालक घना का था भी या नहीं. घना अभयारण्य में इन दिनों पीक पर्यटन सीजन के बावजूद सड़क निर्माण का काम जारी है, जिससे कई जगहों पर पर्यटकों से भरे ई रिक्शा का संचालन करने में दिक्कत आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details