भरतपुर: प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 'घना' में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पर्यटकों से भरा ई-रिक्शा पलट गया. इस हादसे में रिक्शाचालक की मौत हो गई, जबकि गुड़गांव के दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घना प्रशासन का दावा है कि हिरण को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसा घना में सड़क निर्माण के लिए सामग्री ले जा रहे ट्रक को बचाने के दौरान हुआ. उद्यान प्रशासन की ओर से पीक पर्यटन सीजन में घना में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि इन दिनों सर्दियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक घना पहुंच रहे हैं.
घना के निदेशक मानस सिंह ने बताया कि हादसे में ई-रिक्शा चालक साजन सिंह (74) की मौत हो गई, जो बी नारायण गेट, भरतपुर के निवासी था. साजन पिछले 35 वर्षों से रिक्शा चला रहे थे. उनके सभी 6 बच्चों का विवाह हो चुका है. दुर्घटनाग्रस्त रिक्शा में गुड़गांव से आए सात पर्यटकों के दल के चार लोग सवार थे. इनमें परमीत (45) को पैर में फ्रैक्चर और हाथ में चोटें आई हैं, जबकि मोनिका (40) की उंगली में चोट लगी है. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.