दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मधु विहार में ई रिक्शा चालक निकला ऑटो लिफ्टर, मौका पाकर करता था दोपहिया वाहन की चोरी - E rickshaw driver turn auto lifter - E RICKSHAW DRIVER TURN AUTO LIFTER

E rickshaw driver turned auto lifter : मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद किया है. पुलिस अब चोरी की बाइक खरीदने वाले रिसीवर की खोज में जुट गई है.

मधु विहार में ई रिक्शा चालक निकला ऑटो लिफ्टर
मधु विहार में ई रिक्शा चालक निकला ऑटो लिफ्टर (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने इलाके में दो पहिया वाहन चोरी में सक्रिय एक ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार आरोपी के पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय फजलुर रहमान के तौर पर हुई है. वह कल्याणपुरी इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फजलुर रहमान को आईटी एक्सटेंशन इलाके से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलाके में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय है इसके बाद उसकी निशानदेही पर कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से चुराई गई एक स्कूटी भी बरामद हुई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की मिलान भी हो गई है.

ये भी पढ़ें :नामी कंपनी में काम करने वाला ग्रेजुएट निकला ऑटो लिफ्टर, रिसीवर के साथ गिरफ्तार

आरोपी ने खुलासा किया कि वह जीवन-यापन के लिए इलाके में ई-रिक्शा चलाता है, लेकिन ई रिक्शा चलाने से उसके परिवार का भरण पोषण नहीं होता है, जिसकी वजह से वह मौका पाकर दोपहिया वाहन चोरी को भी अंजाम देता है. चुराए गए दो पहिया वाहन को इलाके के ही रिसीवर से बेच दिया करता है. आरोपी की गिरफ्तारी से चोरी के दो मामले का खुलासा हुआ है आरोपी ने तीसरी तक की पढ़ाई की है वह शादीशुदा है उसके परिवार में पत्नी के साथ ही 2 साल का एक बेटा भी है. बहरहाल पुलिस अब उन रिसीवर की पहचान का प्रयास कर रही है जिससे फजलुर रहमान चुराई गई दुपहिया वाहन बेचा करता है.

ये भी पढ़ें :गाजीपुर से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, प्राइवेट कंपनी में काम करते थे दोनों आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details